राहुल गांधी के आवास पर 7 अगस्त को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की होगी बैठक
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
3 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर 7 अगस्त को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक होगी। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सात अगस्त को ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी और 11 लोगों की मौत हो गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में होगी बैठक।BJP के सभी जिला अध्यक्ष बैठक में होंगे शामिल।सभी पार्टी पदाधिकारियों को भी बैठक मे बुलाया गया है।आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर होगी चर्चा।मंडल समिति के गठन को लेकर निर्देश जारी होंगे। बैठक में तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा होगी।
झारखंड में माओवादियों ने रंगरा-करमपाड़ा रेलखंड पर विस्फोट कर पटरी उड़ा दी है। झारखंड पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जांच जारी है।
रविवार को दिल्ली-NCR में हुई भारी बारिश ने एक ओर जहां लोगों को उमस भरे मौसम से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने आमजन की मुसीबतें बढ़ा दीं। राजधानी के कई प्रमुख क्षेत्रों विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया।
पाकिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल उठा। रविवार तड़के आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र सतह से मात्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, जो इसे और अधिक खतरनाक बनाता है। हालांकि, इस झटके से किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे।
इजरायली सेना प्रमुख ने कहा कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो गाजा में अभियान जारी रहेगा।