मॉस्को के संदेश के बाद डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन शिखर वार्ता हुई रद्द

Breaking News: बिहार चुनाव के साथ देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

By :  Lalit Rai
Update: 2025-10-31 00:41 GMT

Breaking News: बिहार चुनाव के साथ देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates
2025-10-31 05:43 GMT

मॉस्को के संदेश के बाद डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन शिखर वार्ता रद्द हो गई है। 

2025-10-31 05:06 GMT

सम्राट चौधरी ने यह भी घोषणा की कि एनडीए सरकार बिहार को एक “ग्लोबल सेंटर ऑफ एजुकेशन एंड इंडस्ट्री” के रूप में विकसित करेगी। इसके लिए राज्य में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश (Investment Plan) का खाका तैयार किया गया है। एनडीए ने वादा किया है कि बिहार को उद्योग और निवेश का केंद्र (Industry Hub) बनाया जाएगा। नए औद्योगिक क्षेत्रों, रोजगार सृजन और तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे युवाओं के लिए स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलेगी।


2025-10-31 05:05 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए गठबंधन ने शिक्षा और उद्योग दोनों मोर्चों पर राज्य के भविष्य को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार फिर से बनती है, तो बिहार में गरीब परिवारों के बच्चों को KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।उन्होंने बताया कि सरकार न केवल शिक्षा शुल्क माफ करेगी, बल्कि बच्चों को भोजन और मिड-डे मील की सुविधा भी देगी ताकि कोई भी बच्चा गरीबी के कारण पढ़ाई से वंचित न रह जाए।

2025-10-31 05:04 GMT

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एनडीए सरकार मां जानकी की जन्मस्थली को और भव्य रूप देने की योजना पर काम करेगी। इस स्थल का नाम ‘सीतापुरम’ रखा जाएगा, ताकि यह स्थल अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन सके। एनडीए ने यह भी वादा किया है कि बिहार से सीधे विदेशों के लिए उड़ानों की योजना को जमीन पर उतारा जाएगा। इससे बिहार के लोगों को वैश्विक संपर्क मिलेगा और राज्य की व्यापारिक व पर्यटन संभावनाओं में भारी वृद्धि होगी।

2025-10-31 05:03 GMT

एनडीए ने घोषणा की है कि बिहार के चार प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। इससे शहरी यातायात पर बोझ कम होगा और लोगों को सुविधाजनक, तेज़ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन मिलेगा।

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार नया पटना शहर (New Patna Greenfield City) विकसित करेगी — एक आधुनिक, योजनाबद्ध और पर्यावरण-संवेदनशील शहरी क्षेत्र के रूप में। यह शहर आने वाले वर्षों में बिहार की आर्थिक राजधानी बन सकता है।

2025-10-31 05:02 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए गठबंधन ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी को लेकर बड़े-बड़े ऐलान किए हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर बिहार को “तेज़ी और तरक्की की नई दिशा” दी जाएगी।उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य है कि एक्सप्रेसवे, रेलवे और मेट्रो के ज़रिए बिहार को नई रफ्तार दी जाए।

“हम बिहार को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के नक्शे पर सबसे आगे लाने जा रहे हैं। अब बिहार सिर्फ विकास की बातें नहीं करेगा, उसे साकार भी करेगा।”

 एक्सप्रेसवे और रेलवे से बढ़ेगी गति

एनडीए ने वादा किया है कि बिहार में नए एक्सप्रेसवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि राज्य के हर हिस्से को बेहतर सड़क और रेल नेटवर्क से जोड़ा जा सके। यह कदम न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि औद्योगिक निवेश को भी बढ़ावा देगा।

2025-10-31 05:01 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एनडीए ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े समुदायों को साधने के लिए एक बड़ा वादा किया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि अगर एनडीए की सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो राज्य में “जुब्बा सहनी मत्स्य पालक योजना” लागू की जाएगी। सम्राट चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत मछली पालन करने वाले किसानों को कुल 9,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें 4,500 रुपये बिहार सरकार और 4,500 रुपये केंद्र सरकार की ओर से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल मत्स्य पालन उद्योग को सशक्त बनाएगी, बल्कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने में भी मदद करेगी।

2025-10-31 05:00 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कई बड़े वादों की घोषणा की, जिनमें किसानों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं। सबसे बड़ी घोषणा रही – कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत अब बिहार के किसानों को कुल 9,000 रुपये वार्षिक सहायता मिलेगी। केंद्र सरकार पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये देती है, जबकि बिहार की एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपये का टॉप-अप जोड़ेगी। इससे किसानों की आय में सीधा इजाफा होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

2025-10-31 04:24 GMT

पंजाबी के सुपर स्टार गायक दिलजीत दोसांझ ने KBC विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वो पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जागरूकता फैलाने गये थे।

2025-10-31 03:55 GMT

मजदूरों के पलायन मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि एक तमिल होने के नाते वो भाजपा द्वारा चुनावी राजनीति के लिए तमिलों के विरुद्ध हिंसा के प्रयोग की कड़ी निंदा करता हूँ, चाहे वे ओडिशा में हों या बिहार में। एक गौरवशाली भारत में, जो विविधता से भरा है और विविधता में एकता का प्रतीक है, मैं प्रधानमंत्री और भाजपा से आग्रह करता हूँ कि वे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने और तमिलों और बिहार के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने जैसी तुच्छ राजनीतिक गतिविधियों को रोकें और देश के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करें।

Tags:    

Similar News