तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, कई समझौतों की उम्मीद
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
4th April live news : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएँगे, जिनका आपसे सीधा सरोकार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे. इस यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और व्यापार सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम को नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि उत्तरी भारत के कई हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7.52 बजे 20 किलोमीटर की गहराई पर आया। किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
An earthquake of magnitude 5.0 on the Richter scale struck Nepal, with light tremors being felt in North India. pic.twitter.com/u9IY0WIcjX
— ANI (@ANI) April 4, 2025
संसद के दोनों सदनों से वक्फ विधेयक पारित हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया।
बैंकॉक में PM मोदी ने म्यांमार के सैन्य शासक जनरल आंग ह्लाइंग के साथ की द्विपक्षीय बैठक की। बता दें कि बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन हो रहा है।
दक्षिण कोरिया के सर्वोच्च अदालत ने बड़े फैसले में राष्ट्रपति यूं सूक योल को उनके पद से हटा दिया है।
मशहूर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है। 87 की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर राज्यसभा ने मुहर लगा दी है। इस विषय पर गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। इस मुद्दे पर हम राजनीति नहीं करना चाहते। टीएमसी के नेताओं को बंगाल में महिलाओं के शोषण का ध्यान नहीं रहता और मणिपुर के मुद्दे पर सियासत से बाज नहीं आते।
रेसिप्रोकल टैरिफ का जवाब देते हुए कनाडा ने अमेरिकी सामानों पर 25 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।