तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, कई समझौतों की उम्मीद

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-04-04 00:45 GMT

4th April live news : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएँगे, जिनका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates
2025-04-04 17:56 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे. इस यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और व्यापार सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

2025-04-04 15:59 GMT

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम को नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि उत्तरी भारत के कई हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7.52 बजे 20 किलोमीटर की गहराई पर आया। किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

2025-04-04 04:32 GMT

संसद के दोनों सदनों से वक्फ विधेयक पारित हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया। 

2025-04-04 03:13 GMT

बैंकॉक में PM मोदी ने म्यांमार के सैन्य शासक जनरल आंग ह्लाइंग के साथ की द्विपक्षीय बैठक की। बता दें कि बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन हो रहा है। 

2025-04-04 03:12 GMT

दक्षिण कोरिया के सर्वोच्च अदालत ने बड़े फैसले में राष्ट्रपति यूं सूक योल को उनके पद से हटा दिया है।

2025-04-04 02:03 GMT

मशहूर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है। 87 की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। 

2025-04-04 01:06 GMT

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर राज्यसभा ने मुहर लगा दी है। इस विषय पर गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। इस मुद्दे पर हम राजनीति नहीं करना चाहते। टीएमसी के नेताओं को बंगाल में महिलाओं के शोषण का ध्यान नहीं रहता और मणिपुर के मुद्दे पर सियासत से बाज नहीं आते। 

2025-04-04 00:49 GMT

रेसिप्रोकल टैरिफ का जवाब देते हुए कनाडा ने अमेरिकी सामानों पर 25 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। 

2025-04-04 00:48 GMT
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर दुनिया भर के शेयर मार्केट पर नजर आ रहा है। Dow में जहां 1680 अंकों की गिरावट वहीं S &P में 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। 
Tags:    

Similar News