पद्मश्री डॉ एमसी डाबर का निधन, 20 रुपए में करते थे मरीजों का इलाज

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

Update: 2025-07-04 00:48 GMT

4th July live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-07-04 08:01 GMT

पीएम मोदी की 2 दिवसीय त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "उन्होंने एक सूची बनाई कि कौन से प्रधानमंत्री किस देश में गए और कौन से नहीं गए, और फिर उस सूची को लागू करने निकल पड़े। पिछले 11 सालों से 'मास्टर स्ट्रोक' की खबरें आ रही हैं। पीएम मोदी उस देश में गए हैं, जहां 50 सालों में कोई प्रधानमंत्री नहीं गया। वहां जाने के बाद एक और खबर आई उन्हें बहुत बड़ा सम्मान मिला। असल में देश को सम्मान मिलता है और वो भी इसलिए क्योंकि पिछले 70-75 सालों में हमारे देश ने सभी के साथ अपने रिश्ते बेहतर किए हैं। इसी प्रगति की वजह से आज पीएम मोदी को सम्मान मिल रहा है। इसलिए सभी को ये समझना चाहिए कि पीएम मोदी देश नहीं हैं।

2025-07-04 07:46 GMT

पद्मश्री डॉ एमसी डाबर का जबलपुर में निधन हो गया है। बता दें कि वो महज  20 रुपए में मरीजों का इलाज करते थे

2025-07-04 04:24 GMT

रूस तालिबान की सरकार को औपचारिक मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है। यह फैसला तब आया जब मॉस्को ने तालिबान को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटा दिया। रूस के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने अफगानिस्तान के नव-नियुक्त राजदूत गुल हसन हसन से आधिकारिक पहचान-पत्र (क्रेडेंशियल्स) प्राप्त किए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तालिबान सरकार की औपचारिक मान्यता से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। दूसरी ओर, अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया है। तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने रूस के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण है।

2025-07-04 04:16 GMT

भारत सरकार ने चीन को करारा जवाब देते हुए स्पष्ट किया है कि दलाई लामा के पुनर्जन्म (Incarnation) पर निर्णय केवल तिब्बती बौद्ध परंपरा और दलाई लामा स्वयं ही करेंगे, न कि कोई बाहरी शक्ति। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने यह टिप्पणी करते हुए चीन के हालिया बयान को खारिज किया।यह पहली बार है जब किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चीन के विरोध पर प्रतिक्रिया दी है।

2025-07-04 01:38 GMT

अमेरिकी कांग्रेस ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पारित होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इससे बढ़िया तोहफा कुछ नहीं हो सकता। 

2025-07-04 00:50 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान मिलेगा। बता दें कि वो इन दिनों पांच देशों की राजकीय यात्रा पर हैं। 

Tags:    

Similar News