जब नक्सली मरता है तो किसी को खुशी नहीं होती, छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
5th April live news : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएँगे, जिनका आपसे सीधा सरोकार है।
छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोई नक्सली मरता है तो किसी को खुशी नहीं होती। सरकार नक्सलवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हालांकि जो नकस्ली हथियार सरेंडर कर मुख्य धारा में आना चाहेंगे तो उनका स्वागत भी है।
वक्फ बिल पारित होने के बाद सबसे अधिक हलचल नीतीश कुमार की पार्टी में है। कई बड़े मुस्लिम चेहरे पार्टी छोड़ चुके हैं। इन सबके बीच जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हकीकत में नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के कल्याण की गारंटी हैं।
कनाडा में भारतीय दूतावास ने शनिवार सुबह बताया कि ओटावा के पास कनाडा के रॉकलैंड इलाके में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। दूतावास के अनुसार, एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है, लेकिन दूतावास ने बताया कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
बंगाल में बीजेपी के कद्दावर नेता दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में अब ऐसे हालात हैं कि किसी भी कार्यक्रम के लिए अदालत से अनुमति लेनी पड़ती है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगले हफ्ते इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका का दौरा कर सकते हैं।