बिहार में किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं- चुनाव आयोग

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है

Update: 2025-10-05 00:51 GMT

5th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-10-05 09:28 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गिनती अब EVM की गिनती से पहले होगी। चुनाव खत्म होने के बाद मतदान प्रतिशत, कुल मतदान और डिजिटल इंडेक्स कार्ड जैसी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 17 बड़े फैसले लागू किए जाएंगे, जो चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाएंगे।

2025-10-05 09:28 GMT

चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए 100% पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग लागू होगी। प्रत्याशियों की पहचान आसान करने के लिए EVM पर कलरफुल फोटो और सीरियल नंबर का नया फॉन्ट इस्तेमाल होगा। इसके अलावा, वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म से बूथ से 100 मीटर की दूरी पर प्रत्याशी अपने एजेंट को तैनात कर सकेंगे।

2025-10-05 09:27 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता सुरक्षा और सुविधा के लिए कई सुधारों की जानकारी दी। BLO अब मतदाता को पहचानने के लिए ID कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि मतदाता को पहले मोबाइल कहीं और छोड़ने की आवश्यकता न पड़े। बिहार और देश के किसी भी पोलिंग बूथ पर अब 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।

2025-10-05 09:26 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस चुनाव में जो नई पहलें आयोग ने शुरू की हैं, वे जल्द ही पूरे देश में लागू की जाएंगी। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, और कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही चुनाव संपन्न होंगे।चुनाव आयोग की टीम पिछले दो दिनों से बिहार में सक्रिय है। इस दौरान टीम ने राजनीतिक दलों, प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों, राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, CEO, SPNO और CAPF के नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं।

2025-10-05 09:26 GMT

चुनाव आयोग ने रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और उसके पहले चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। प्रेस वार्ता की शुरुआत में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने बताया कि बिहार में SIR प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी हुई है।

2025-10-05 08:51 GMT

बिहार की चुनावी प्रक्रिया पर दो दिन के मंथन के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया हाल ही में संपन्न हुई है। बूथ स्तर के अधिकारियों ने अच्छा काम किया है। 

2025-10-05 06:45 GMT

ब्रिटेन में एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान आपातकालीन लैंडिंग के बाद रोका गया। रिपोर्ट के अनुसार, अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI-117 को शनिवार को रैम एयर टर्बाइन (RAT) के सक्रिय होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट बर्मिंघम पहुंचने के अंतिम चरण में थी। RAT के सक्रिय होने के बावजूद विमान सुरक्षित तरीके से लैंड हुआ और सभी यात्री तथा चालक दल सुरक्षित रहे।

2025-10-05 06:08 GMT

एअर इंडिया विमान की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। अमृतसर से विमान ने उड़ान भरी थी।

2025-10-05 02:55 GMT
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज शाम 6 बजे बैठक होगी। 
2025-10-05 02:25 GMT

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। खांसी की दवाई लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी गिरफ्तार किया गया है। 

Tags:    

Similar News