चीनी राजदूत का अमेरिका पर तंज – "धौंस जमाने वाले को एक इंच दो, वह एक मील ले लेता है"
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
7 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित अन्य देशों पर टैरिफ लगाए जाने पर कटाक्ष किया। भारत में चीनी राजदूत ने X पर लिखा, "धौंस जमाने वाले को एक इंच भी दो, वह एक मील ले लेगा। उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और ब्राज़ीलियाई राष्ट्रपति लूला के मुख्य सलाहकार सेल्सो अमोरिम के बीच हुई बातचीत के एक अंश का हवाला देते हुए एक पोस्ट भी पोस्ट की। पोस्ट में कहा गया, "दूसरे देशों को दबाने के लिए टैरिफ को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है, विश्व व्यापार संगठन के नियमों को कमजोर करता है और यह अलोकप्रिय और अस्थिर दोनों है।
Give the bully an inch, he will take a mile. pic.twitter.com/IMdIM9u1nd
— Xu Feihong (@China_Amb_India) August 7, 2025
हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों ने राज्य सरकार के साथ शिकायतों का समाधान न होने के कारण 6 अगस्त की मध्यरात्रि से अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। मुख्य रूप से 490 करोड़ रुपये के बकाया बिलों और अपर्याप्त बजट आवंटन के कारण ऐसी शिकायतें सामने आई हैं।
कनाडा के सरे स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर इस महीने दूसरी बार गोलीबारी हुई। दो गिरोहों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की ज़िम्मेदारी ली। सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियों की आवाज़ सुनी गई।
शेयर बाजार में गिरावट तेज हुई है। सेंसेक्स 80 हजार के नीचे लुढक गया है।
कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें कि यशवंत वर्मा ने खुद को हटाए जाने के खिलाफ चुनौती दी थी।