संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को राहत, निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
8 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
संभल हिंसा मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
वोटर लिस्ट के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के संबंध में राहुल गांधी द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर लिखा कि ये गंभीर प्रश्न हैं जिनका सभी दलों और सभी मतदाताओं के हित में गंभीरता से समाधान किया जाना चाहिए। हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसकी विश्वसनीयता को अक्षमता, लापरवाही या इससे भी बदतर, जानबूझकर छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता। चुनाव आयोग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और राष्ट्र को सूचित करते रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें अमेरिका द्वारा हाल ही में भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ में भारी वृद्धि के प्रभाव का आकलन किया जाएगा।
लखनऊ में भारी बारिश को देखते हुए डीएम का आदेश।8वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड्स के स्कूल 8 अगस्त को रहेंगे बंद।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सवालों पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जवाब दिया है। राहुल गांधी ने दो लोगों के 4 स्थानों पर मतदाता सूची में नाम होने के आरोप लगाए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साफ किया कि दोनों व्यक्ति बेंगलुरु अर्बन की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में दर्ज है।दोनों मतदाता लखनऊ यूपी के लखनऊ और वाराणसी में नहीं दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर परिवहन निगम की बसों में एक सहयात्री के साथ महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी है।
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।