सीतामढ़ी में बोले पीएम मोदी, "बिहार में हैंड्स अप कहने वालों के लिए नहीं, स्टार्ट अप्स के लिए जगह"

Breaking News: बिहार चुनाव के साथ देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Update: 2025-11-08 06:07 GMT

Breaking News: बिहार चुनाव के साथ देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates
2025-11-08 06:16 GMT

मोदी ने कहा, "आरजेडी वाले बिहार के युवाओं को कट्टा और दोनाली देना चाहते हैं। १५ साल के जंगलराज में ए भी फैक्ट्री नहीं लगी, जो थी वह भी बंद हो गई।"

2025-11-08 06:13 GMT
पीएम मोदी ने कहा, "मैं बिहार में हैंड्स अप कहने वालों के लिए जगह नहीं है स्टार्ट अप्स के लिए जगह है।"
2025-11-08 06:12 GMT

पीएम मोदी ने कहा, "मैं 5 से 6 साल पहले 8 नवंबर 2019 में माता सीता की धरती पर आया था। उसी दिन सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या का फैसला आया था। मैं प्रार्थना कर रहा था फैसला राम लला के पक्ष में फैसला आए और ऐसा ही हुआ। मां सीता के आशीर्वाद से विकसित बिहार बनेगा।"

Tags:    

Similar News