नेपाल के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
8 september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
सूत्रों का दावा है कि नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने आज शाम आधिकारिक निवास पर आयोजित आपातकालीन कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
नेपाल में जिस तरह से हिंसा भड़की है, उसके बाद अब नेपाल सरकार ने शाम 6 बजे आपात बैठक बुलाई है. सरकार के सामने चुनौती इस बात की है कि अगर सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबन्ध को हटाया जाता है तो सरकार की दृढ़ता कमजोर होगी और नहीं हटाया जाता तो सड़कों पर उतरे युवाओं को कैसे शांत कराया जाए?
नेपाल में रविवार को उस समय विरोध प्रदर्शन भड़क उठे जब सरकार ने फेसबुक, यूट्यूब और एक्स (X) सहित अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। सोमवार को ये प्रदर्शन देशव्यापी हो गए।
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जी पीढ़ी (18 से 30 साल के युवा) का आंदोलन सोमवार को उग्र हो गया। राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और संसद भवन परिसर तक पहुंच गए। ये प्रदर्शन सिर्फ काठमांडू में ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहे हैं।