भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है-स्टार्मर

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है

Update: 2025-10-08 00:51 GMT

8th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-10-08 03:46 GMT

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर जाकर जेल से बाहर आए आज़म ख़ान से मिलेंगे।दोनों की मुलाक़ात सपा की राजनीति के लिए अहम मानी जा रही है। रामपुर जाते हुए अखिलेश के बरेली में रुकने के प्लान से भी प्रशासन अलर्ट हो गया है।अखिलेश यादव के रूट प्लान के अनुसार बरेली में 15 मिनट रुकने का कार्यक्रम है। सूचना ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।

2025-10-08 03:27 GMT

 ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर ने कहा कि भारत  2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

2025-10-08 02:22 GMT

ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर दो दिवसीय भारत यात्रा पर मुंबई पहुंच चुके हैं। उनके साथ एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल भी आया हुआ है। 

2025-10-08 02:20 GMT

मंगलवार रात (7 अक्टूबर) जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक जोरदार हादसा हुआ जब LPG सिलेंडरों से भरा ट्रक एक टैंकर से टकरा गया और आग पकड़ने के बाद कई विस्फोट हुए। विस्फोटों की ताकत इतनी थी कि कुछ गैस सिलेंडर कई मीटर दूर तक जा गिरे। आग और धमाकों की आवाज और लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी और सुनी गईं।

डीडू क्षेत्र के पास घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया। जयपुर के IG राहुल प्रकाश ने बताया कि इस घटना में टैंकर चालक समेत दो से तीन लोग घायल हुए हैं। CMHO जयपुर-I रवि शेखावत ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना वाले वाहन का चालक प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

2025-10-08 02:18 GMT

टीवीके मुखिया विजय ने करूर जाने की अनुमति मांगी है। इसके लिए तमिलनाडु के डीजीपी को ईमेल भेजा है। सूत्रों का कहना है कि शोक संतप्त परिवारों से मिलने और राहत प्रदान करने की अनुमति मांगी गई गई है। 

2025-10-08 00:59 GMT

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भल्लू में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। यह बस मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी, तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय क्षेत्र में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें फिसलनभरी हो गई थीं। फिलहाल मलबे से अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

2025-10-08 00:51 GMT

नेशनल हेराल्ड मामले पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

Tags:    

Similar News