Bihar Election: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Update: 2025-10-09 00:48 GMT

9th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-10-09 09:52 GMT

जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में कुल 51 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें 7 एससी, 17 अतिपिछड़े, और लगभग 8-9 अल्पसंख्यक उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने कहा कि आगामी दिनों में हर एक या दो दिन के अंतराल पर और लिस्टें जारी की जाएंगी।

2025-10-09 09:51 GMT

वाल्मीकी नगर से घृत नारायण प्रसाद को टिकट मिला, जो पहली बार थारू जनजाति के उम्मीदवार हैं। हरसिद्धि से अवधेश कुमार, सीतामढ़ी के सुरसंड सीट से उषा किरण, रुन्नी सैदपुर से विजय शाह, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, निर्मली से राम प्रवेश कुमार यादव, सिकटी से रागीब बबलू, कोचाधामन से अबू अफाक फारूख, बायसी से शाहनवाज आलम, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, महिशी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण से शोएब खान साहब, दरभंगा से आर. के. मिश्रा, और मीनापुर से तेज नारायण सहनी को पार्टी ने टिकट प्रदान किया।

2025-10-09 09:46 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। इस बीच उम्मीदवारों की घोषणा में प्रशांत किशोर ने बाज़ी मार ली है। पहली सूची जन सुराज पार्टी ने जारी कर दी है। दूसरी ओर, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के कड़े रुख के चलते अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। महागठबंधन की स्थिति भी जटिल है, क्योंकि VIP के मुकेश सहनी और वाम पार्टियों की अधिक सीटों की मांग ने तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बढ़ा दी है।

2025-10-09 09:07 GMT

बिहार के लिए तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी वादा - महागठबंधन सरकार बनने के पहले 20 दिनों के भीतर एक विधेयक लाएगा, जिसके पारित होने के 20 महीनों के भीतर पूरे बिहार में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी की गारंटी दी जाएगी।तेजस्वी का कहना है कि वादे के क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं।

2025-10-09 04:39 GMT

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में थी और मान्यवर कांशीराम के सम्मान में यह स्मारक बनाया गया, तो हमने व्यवस्था की थी कि आगंतुकों से लिए जाने वाले टिकट का पैसा लखनऊ में बनाए गए स्मारक और पार्कों के रखरखाव में इस्तेमाल होगा।

दुर्भाग्यवश, इसके बाद सत्ता में आई सपा सरकार ने टिकट से मिलने वाले पैसे को रोक रखा, जिससे स्थिति बहुत जर्जर हो गई। मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित रूप से पत्र भेजकर आग्रह किया कि इन पैसों का उपयोग रखरखाव में किया जाए।

उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया और हमें वादा किया कि अब टिकट से प्राप्त सभी पैसे स्मारक और पार्कों के रखरखाव में लगाए जाएंगे। हमारी पार्टी इस निर्णय के लिए भाजपा सरकार की आभारी है।

2025-10-09 04:38 GMT

पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "...आप बसपा शासनकाल में बने कांशीराम स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं। इस स्मारक के कुछ हिस्सों की समय पर मरम्मत नहीं हो पाई थी, जिसके कारण आप उन्हें पुष्पांजलि अर्पित नहीं कर पाए थे। लेकिन अब जबकि इसका अधिकांश भाग पूरा हो चुका है, आपने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लाखों की संख्या में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने आए हैं..."

2025-10-09 04:26 GMT

लखनऊ की रैली में बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि जो आंदोलन त्याग और बलिदान से बनाया गया हो, उसे आसानी से दबाया नहीं जा सकता।

2025-10-09 04:24 GMT

बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी पार्टी जैसी नहीं है। जनता का पैसा नहीं दबाने के लिए आभार जताया। 

2025-10-09 04:23 GMT
लखनऊ की रैली में बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र यह है कि सत्ता में आते ही पीडीए के संत और समाज को भूल जाते हैं। 
2025-10-09 02:36 GMT

मध्य प्रदेश पुलिस को जानलेवा ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने श्रीसन मेडिकल्स (SRESAN MEDICALS) के मालिक रंगनाथन (RANGANATHAN) को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद रंगनाथन से पूरे मामले की विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News