सत्ता में रहते हुए सपा- कांग्रेस को पीडीए नहीं आए याद, मायावती ने निकाली भड़ास

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Update: 2025-10-09 00:48 GMT

9th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-10-09 04:39 GMT

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में थी और मान्यवर कांशीराम के सम्मान में यह स्मारक बनाया गया, तो हमने व्यवस्था की थी कि आगंतुकों से लिए जाने वाले टिकट का पैसा लखनऊ में बनाए गए स्मारक और पार्कों के रखरखाव में इस्तेमाल होगा।

दुर्भाग्यवश, इसके बाद सत्ता में आई सपा सरकार ने टिकट से मिलने वाले पैसे को रोक रखा, जिससे स्थिति बहुत जर्जर हो गई। मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित रूप से पत्र भेजकर आग्रह किया कि इन पैसों का उपयोग रखरखाव में किया जाए।

उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया और हमें वादा किया कि अब टिकट से प्राप्त सभी पैसे स्मारक और पार्कों के रखरखाव में लगाए जाएंगे। हमारी पार्टी इस निर्णय के लिए भाजपा सरकार की आभारी है।

2025-10-09 04:38 GMT

पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "...आप बसपा शासनकाल में बने कांशीराम स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं। इस स्मारक के कुछ हिस्सों की समय पर मरम्मत नहीं हो पाई थी, जिसके कारण आप उन्हें पुष्पांजलि अर्पित नहीं कर पाए थे। लेकिन अब जबकि इसका अधिकांश भाग पूरा हो चुका है, आपने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लाखों की संख्या में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने आए हैं..."

2025-10-09 04:26 GMT

लखनऊ की रैली में बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि जो आंदोलन त्याग और बलिदान से बनाया गया हो, उसे आसानी से दबाया नहीं जा सकता।

2025-10-09 04:24 GMT

बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी पार्टी जैसी नहीं है। जनता का पैसा नहीं दबाने के लिए आभार जताया। 

2025-10-09 04:23 GMT
लखनऊ की रैली में बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र यह है कि सत्ता में आते ही पीडीए के संत और समाज को भूल जाते हैं। 
2025-10-09 02:36 GMT

मध्य प्रदेश पुलिस को जानलेवा ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने श्रीसन मेडिकल्स (SRESAN MEDICALS) के मालिक रंगनाथन (RANGANATHAN) को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद रंगनाथन से पूरे मामले की विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

2025-10-09 00:51 GMT

बिहार चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इन सबके बीच प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी आज उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। 

Tags:    

Similar News