बिहार चुनाव में यूपी का टेस्ट! क्या योगी-अखिलेश का एजेंडा चल पाएगा?

बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है। जनता जनार्दन ने मतदान में पहले से कहीं ज़्यादा भागीदारी की है। बिहार के समर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘अपने अपने एजेंडे’ के साथ प्रचार किया। क्या योगी के बुलडोज़र मॉडल, रामराज्य के नारे और धार्मिक ध्रुवीकरण के संकेत और अखिलेश के PDA के नारे पर फ़ोकस करने का असर दिखाई पड़ेगा? बिहार प्रचार में यूपी के एजेंडे का टेस्ट कितना कारगर होगा?

Update: 2025-11-07 12:01 GMT


Tags:    

Similar News