तेजी से परमाणु क्षमता बढ़ा रहा पाकिस्तान, भारत की रणनीति पर निर्भर भविष्य; रिपोर्ट में खुलासा

Pakistan nuclear report: पाकिस्तान के पास फिलहाल लगभग 170 परमाणु हथियार हैं. वह तेजी से यूरेनियम और प्लूटोनियम के ज़रिए परमाणु क्षमता बढ़ा रहा है. भविष्य की उसकी रणनीति भारत की सैन्य नीतियों पर काफी हद तक निर्भर करेगी.;

Update: 2025-09-04 18:21 GMT
Click the Play button to listen to article

Pakistan nuclear weapons: "बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स" नामक संस्था ने एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पाकिस्तान के पास इस समय लगभग 170 परमाणु हथियार हैं. यह संख्या 2023 के बाद से नहीं बदली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को लेकर काफी गोपनीयता बरतता है. इसलिए यह जानकारी सैटेलाइट इमेज, मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों के अनुमान पर आधारित है.

तेजी से बढ़ा रहा है पाकिस्तान परमाणु ताकत

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई हथियार बनाए हैं, जो परमाणु बम ले जा सकते हैं. इसके पास अब चार प्लूटोनियम उत्पादन रिएक्टर हैं और वह बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्धन (Enrichment) की व्यवस्था तैयार कर रहा है.

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या और बढ़ सकती है. लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि पाकिस्तान के पास कितने मिसाइल लॉन्चर हैं, उसकी परमाणु रणनीति क्या है और भारत अपने परमाणु हथियारों का कितना विस्तार करता है.

पाकिस्तान का रुख

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम काफी हद तक भारत की सैन्य गतिविधियों पर निर्भर करता है. अगर भारत अपने परमाणु हथियार नहीं बढ़ाता या पारंपरिक सेना को ज्यादा मजबूत नहीं करता तो पाकिस्तान की तरफ से भी परमाणु हथियारों में कोई बड़ी बढ़ोतरी की आशंका कम है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम एक स्थिर स्थिति में आ सकता है.

कैसे किया गया अनुमान?

यह रिपोर्ट "न्यूक्लियर नोटबुक" के अंतर्गत तैयार की गई है. इसमें पाकिस्तान के परमाणु भंडार का आंकलन तीन मुख्य स्रोतों से किया गया.

1. सरकारी जानकारी: जैसे अधिकारियों के बयान, बजट दस्तावेज और सैन्य परेड.

2. गैर-सरकारी जानकारी: जैसे मीडिया रिपोर्ट्स, थिंक टैंक के विश्लेषण और इंडस्ट्री से जुड़े प्रकाशन.

3. सैटेलाइट तस्वीरें: जिनके जरिए ठिकानों और गतिविधियों का अनुमान लगाया गया.

हालांकि, रिपोर्ट में माना गया है कि इन सभी स्रोतों की सीमाएं हैं और कोई भी सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. क्योंकि पाकिस्तान की सरकार खुद कभी अपने परमाणु हथियारों की संख्या या नीति का खुलासा नहीं करती.

Tags:    

Similar News