China : 21 साल के युवक ने चाकू से किया हमला, 8 की मौत 17 घायल
ये दिलदहला देने वाली घटना शनिवार शाम की है, जो जियांग्सू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुई.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-16 18:42 GMT
Bloody Game In China : चीन से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है. 21 वर्षीय एक युवक ने भीड़ में चाकूबाजी करते हुए 8 लोगों की हत्या कर दी और 17 लोगों को घायल कर दिया. ये हमला चीन के पूर्वी शहर वूशी में शनिवार शाम को हुआ. फिलहाल पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ कर इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इंस्टिट्यूट में हुआ हमला
पुलिस के अनुसार ये घटना शनिवार शाम की है. जियांग्सू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शाम को अचानक से अफरातफरी मच गयी. एक युवक ने अन्दर मौजूद लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? लेकिन जब एक साथ कई लोगों पर हमला हुआ तो हर कोई अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगा. संदिग्ध हमलावर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर ये जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसने इतने लोगों की हत्या क्यों कर दी?
कुछ दिन पहले ही हिट एंड रन का मामला हुआ था
चाकूबाजी की ये घटना हिट-एंड-रन की घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है. हिट एंड रन मामले में चीन के दक्षिणी शहर ज़ुहाई में एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह को एक कार सवार ने रौंद डाला था, जिसकी वजह से 35 लोग मारे गए थे और 43 घायल हो गए थे. आरोपी ड्राइवर की पहचान फैन (62 वर्ष) के रूप में की गयी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे के बाद फैन कोमा में चला गया था. शनिवार को उसे होश आया, जिसके बाद उसकी औपचारिक गिरफ़्तारी की गयी है. पुलिस का कहना है कि अब फैन की जान को खतरा नहीं है. उस पर चीन के कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. फिलहाल फैन अस्पताल में भर्ती है.