दुनिया में एक बार फिर महामारी की आहट! चीन में मिला नया कोरोना वायरस
China new bat coronavirus: इस वायरस की खोज चीनी शहर वुहान के वायरोलॉजी संस्थान के शोधकर्ताओं ने की है. हालांकि, यह नया वायरस अभी तक इंसानों में नहीं पाया गया है.;
China new coronavirus: चीन में विशेषज्ञों की एक टीम ने नया कोरोना वायरस खोजने का दावा किया है. यह वायरस कोविड-19 से मिलता-जुलता है. इतना ही नहीं, इसे भी चमगादड़ों में ही खोजा गया है. चिंता की बात यह है कि यह वायरस जानवरों से मनुष्यों में फैल सकता है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि क्या एक बार फिर दुनिया में कोविड-19 महामारी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं?
इस वायरस की खोज चीनी शहर वुहान के वायरोलॉजी संस्थान के शोधकर्ताओं ने की है. हालांकि, यह नया वायरस अभी तक इंसानों में नहीं पाया गया है. शोधकर्ताओं के अनुसार, यह वायरस उसी रिसेप्टर के जरिए इंसानों कोशिकाओं में प्रवेश करता है. जिसका उपयोग कोविड-19 वायरस ने किया था. यह वायरस कोशिकाओं को एक प्रोटीन से जोड़कर संक्रमित करता है. जो इंसानों समेत अन्य स्तनधारियों के शरीर में पाया जाता है.
इस खोज को "सेल" पत्रिका में प्रकाशित किया गया है. इस वायरस को मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि वुहान वायरस अनुसंधान केंद्र को चमगादड़ों में पाए गए कोरोना वायरस पर अपने काम के लिए जाना जाता है. ऐसा दावा किया जाता रहा है कि कोविड-19 महामारी वाला वायरस प्राकृतिक नहीं था बल्कि यह वुहान प्रयोगशाला से लीक हो गया था. शायद किसी संक्रमित कर्मचारी के माध्यम से. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वायरस को अपने पहले कार्यकाल में चीनी वायरस कहकर बुलाते रहे थे.
हालांकि, संस्थान के शोधकर्ताओं ने इस बात का खंडन किया था कि उन्होंने ऐसे किसी वायरस पर काम नहीं किया था, जिसकी वजह से महामारी की शुरुआत हुई थी. हालांकि, विवाद के बीच साल 2023 में अमेरिका ने इस प्रयोगशाला के लिए वित्तपोषण रोक दिया था.
शेयर बाजार
नये कोरोना वायरस मिलने की घोषणा का असर स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला. खासकर वैक्सीन निर्माताओं के शेयरों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई. मॉडर्ना इंक. के शेयर 6.6% तक बढ़ गए. जबकि नोवावैक्स इंक. के शेयर 7.8% बढ़े. वहीं, बायोएनटेक एसई के शेयरों में 5.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली.