ट्रंप ने नए दौर के ट्रेड वॉर का किया आगाज, इँपोर्टेड ब्रांडेड दवाओं पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ
ट्रंप ने इंपोर्टेड ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटी पर 50%, सोफा और कुर्सियों जैसे फर्नीचर पर 30% और बड़े ट्रकों पर 25% इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 1 अक्तूबर 2025 से अब नए दौर का टैरिफ वॉर का आगाज करने जा रहे हैं. ट्रंप ने 1 अक्टूबर 2025 से अमेरिका में बनी दवाओं को छोड़कर सभी इंपोर्टेड ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है. हालांकि अगर कोई कंपनी अमेरिका में दवा बनाने की फैक्ट्री बना रही है तो उस पर टैरिफ नहीं लगेगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, 1 अक्तूबर 2025 से अगर कोई कंपनी अमेरिका में स्थित प्लांट में दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग नहीं कर रही है तो हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगायेंगे. अगर अमेरिका में प्रोडक्शन की शुरुआत हो चुकी है तो उसपर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.
ट्रंप ने केवल फार्मासुटिकल्स पर ही नहीं बल्कि 1 अक्टूबर से किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटी पर 50%, सोफा और कुर्सियों जैसे फर्नीचर पर 30% और बड़े ट्रकों पर 25% इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला किया है.
ट्रंप का कहना है कि ज्यादा टैरिफ से अमेरिका में उत्पादन बढ़ेगा और सरकार को अपने बजट घाटे को कम करने में मदद मिलेगी. लेकिन जानकारों का मानना है कि इससे महंगाई और बढ़ सकती है और अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो सकती है.