‘पटरी से उतर चुके हैं मस्क’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया तीखा हमला

एलन मस्क की अमेरिका पार्टी को ट्रंप ने मजाक बताया। तीसरी पार्टी की उपयोगिता पर सवाल उठाए और EV जनादेश से जुड़े बिल को मस्क पर तंज कसा।;

Update: 2025-07-07 01:18 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की नई राजनीतिक पहल "अमेरिका पार्टी" को सिरे से खारिज करते हुए इसे मजाकिया करार दिया है। ट्रंप ने दो-दलीय प्रणाली में अपने विश्वास को दोहराते हुए कहा कि अमेरिका में तीसरी पार्टी की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे सिर्फ भ्रम और अराजकता बढ़ती है।

ट्रंप की यह टिप्पणी उस वक्त आई जब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया। मस्क का दावा है कि अमेरिका पार्टी अमेरिका में मौजूद दोदलीय व्यवस्था को चुनौती देने के लिए बनाई गई है। यह घोषणा ऐसे समय हुई जब मस्क और ट्रंप के बीच संघीय खर्चों में कटौती को लेकर मतभेद उभरे।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “यह देखना दुखद है कि एलन मस्क पूरी तरह 'पटरी से उतर' गए हैं। वो अब एक ट्रेन हादसे जैसे बन चुके हैं। तीसरी पार्टी शुरू करने की उनकी योजना पूरी तरह विफल होने वाली है, क्योंकि अमेरिका की प्रणाली इसके लिए बनी ही नहीं है। तीसरी पार्टियां सिर्फ भ्रम और अराजकता लाती हैं, और आज की कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स की स्थिति देखकर लगता है कि देश में पहले से ही पर्याप्त अराजकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “गणतंत्रवादी पार्टी एक अच्छी तरह से चलने वाली मशीन है, जिसने हाल ही में अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा बिल पास किया है। यह बिल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जनादेश को खत्म करता है, जो लोगों को जबरन ईवी खरीदने के लिए मजबूर करता था। अब लोगों को अपने पसंद की कार खरीदने की आज़ादी है – चाहे पेट्रोल से चलने वाली हो, हाइब्रिड हो या कोई नई तकनीक।”

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि एलन मस्क ने उन्हें बिना शर्त समर्थन दिया था, भले ही ट्रंप ईवी जनादेश के खिलाफ थे। “जब मस्क ने मुझे पूरी तरह समर्थन दिया, तब मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें मेरे ईवी जनादेश को समाप्त करने की योजना की जानकारी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है – यह मेरे लिए हैरानी की बात थी।”

ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क ने नासा के एक उच्च पद पर अपने करीबी को नियुक्त करने की मांग की थी। “एलन चाहते थे कि उनके एक करीबी मित्र नासा का संचालन करें। वो व्यक्ति डेमोक्रेट थे और कभी किसी रिपब्लिकन को दान नहीं दिया था। मुझे यह उचित नहीं लगा कि एलन के इतने करीबी व्यक्ति, जो अंतरिक्ष कारोबार में हैं, नासा जैसे संवेदनशील संगठन को संभालें।”

एलन मस्क की अमेरिका पार्टी की घोषणा उस समय हुई जब ट्रंप ने वन बिग, ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर किए, जिसने संघीय ईवी जनादेश को खत्म कर दिया। यह उनके दूसरे कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।मस्क, जो 2024 चुनाव में ट्रंप के प्रमुख दानदाताओं में शामिल थे, अब ट्रंप से अलग हो चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जब मस्क को सरकार में खर्च कम करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी, तभी से दोनों के बीच मतभेद शुरू हुए।

एलन मस्क की अमेरिका पार्टी अमेरिकी राजनीति में एक नई चुनौती पेश कर सकती है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इसे एक विफल प्रयोग मान रहे हैं। ट्रंप की राय में अमेरिका की दो-दलीय परंपरा ही लोकतंत्र को स्थिरता और दिशा देती है, जबकि तीसरी पार्टी केवल अस्थिरता ला सकती है

Tags:    

Similar News