एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', कहा- अब आज़ादी लौटेगी

एलन मस्क ने अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर 'अमेरिका पार्टी' बनाने की घोषणा की, दो-पार्टी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए राजनीतिक बदलाव की मांग की।;

Update: 2025-07-06 01:10 GMT
एलन मस्क ने पहले कहा था कि मौजूदा व्यवस्था में एक और राजनीतिक दल का गठन होना चाहिए।

Elon Musk News: टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने अब राजनीति की ओर कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ‘अमेरिका पार्टी’ नामक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। मस्क ने यह ऐलान एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के नतीजों के आधार पर किया, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से पूछा था क्या वे अमेरिका के मौजूदा दो-पार्टी सिस्टम (डेमोक्रेट और रिपब्लिकन) से स्वतंत्रता चाहते हैं? पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया, जबकि 34.6% ने मना किया। इसी जनसमर्थन को मस्क ने नई पार्टी की नींव बताया।

मस्क ने क्या कहा?

मस्क ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, आज अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया है। उन्होंने आगे दावा किया कि हालिया सर्वे में 2:1 के अनुपात में लोगों ने एक वैकल्पिक राजनीतिक विकल्प की मांग की। उनका कहना है कि जब देश में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर हो, तो मौजूदा व्यवस्था लोकतंत्र नहीं, बल्कि एक ‘एक-पार्टी शासन’ जैसी हो जाती है।

क्यों एक नई पार्टी की ज़रूरत पड़ी ?

मस्क का मानना है कि अमेरिका की दोनों पारंपरिक पार्टियां डेमोक्रेट और रिपब्लिकन अब जनता के हितों की रक्षा करने में विफल हो चुकी हैं। हम लोकतंत्र में नहीं, बल्कि बर्बादी और भ्रष्टाचार से ग्रस्त एक पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं।उनका यह कदम अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ लाने का प्रयास है, जो उन नागरिकों को एक नया मंच देने की कोशिश करता है जो मौजूदा व्यवस्था से असंतुष्ट हैं।

पहले भी दे चुके थे संकेत

इससे पहले मस्क ने एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तीसरी पार्टी की संभावना जताई थी। एक यूज़र ने लिखा था: एलन द्वारा तीसरी पार्टी शुरू करना टेस्ला और स्पेसएक्स की तरह है। सफलता की संभावना कम है, लेकिन अगर सफल हुई तो खेल ही बदल जाएगा।मस्क की यही सोच अब ‘अमेरिका पार्टी’ के रूप में सामने आई है।

ट्रंप से दूरी, नई राह पर मस्क

पार्टी की घोषणा ऐसे वक्त में आई है जब मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डॉगकॉइन (DOGE) से दूरी बना ली है। ये उनके सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के संकेत हैं। एलन मस्क का यह कदम अमेरिकी राजनीति में तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को नई ऊर्जा दे सकता है। हालांकि भविष्य में यह कितना असर डाल पाएगा, यह जनता के समर्थन और मस्क की रणनीति पर निर्भर करेगा। लेकिन इतना तय है कि ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से उन्होंने बहस की एक नई दिशा जरूर तय कर दी है।

Tags:    

Similar News