फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तानी दावे को किया खारिज, रफाल गिराने का दावा झूठा
पेरिस ने जियो टीवी की रिपोर्ट को “गलत जानकारी” बताया, साफ़ किया कि कमांडर ने कभी भी भारतीय विमान के किसी नुकसान की पुष्टि नहीं की और उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया
By : The Federal
Update: 2025-11-23 12:25 GMT
Operation Sindoor Rafale : ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा रफाल विमान को मार गिराए जाने के दावे को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गयी है। इसके साथ ही फ्रांस की नौसेना ने एक बार फिर से पाकिस्तानी दावे का खंडन किया है। फ्रांसीसी नौसेना ने रविवार (23 नवंबर) को पाकिस्तान के एक मीडिया पोर्टल द्वारा प्रकाशित उस रिपोर्ट का कड़ा खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के रफाल लड़ाकू विमानों को मार गिराया था।
पाकिस्तान के जियो टीवी पर छपी रिपोर्ट में फ्रांस की नौसेना के एक कमांडर के बयान को गलत तरीके से उद्धृत किया गया था।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लैंडिविसियो (Landivisiau) में स्थित नौसैनिक एयर बेस के कमांडर कैप्टन ‘जैक्स’ लॉने (Jacques Launay) ने एक इंडो-पैसिफिक सम्मेलन में कहा कि भारत के रफाल विमानों को पाकिस्तान ने स्थिति को बेहतर संभालने की क्षमता के चलते मार गिराया।
[#FAKENEWS] These statements were attributed to Captain Launay who never gave his consent for any form of publication.
— Marine nationale (@MarineNationale) November 22, 2025
The article contains extensive misinformation and disinformation. pic.twitter.com/crVrFFABkx
फ्रांसीसी नौसेना का आरोप ‘बयान छापने की इजाज़त ही नहीं ली’
फ्रांसीसी नौसेना (Marine Nationale) ने इस रिपोर्ट को भ्रामक और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि जिस अधिकारी के बयान का हवाला दिया गया, उन्होंने कभी भी किसी प्रकाशन को अनुमति नहीं दी।
फ्रांसीसी नौसेना ने एक्स पर पोस्ट किया कि ये बयान कैप्टन लॉने से जोड़ दिए गए, जबकि उन्होंने किसी भी रूप में इसे प्रकाशित करने की सहमति नहीं दी थी। लेख में भारी मात्रा में गलत और भ्रामक जानकारी है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कमांडर का नाम यवाँ (Yvan) लॉने है, न कि ‘जैक्स’, जैसा कि पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा।
‘कमांडर की भूमिका का भी गलत वर्णन’
फ्रांसीसी नौसेना ने बताया कि कमांडर यवाँ लॉने की जिम्मेदारियाँ केवल उस नौसैनिक एयर स्टेशन का नेतृत्व करने तक सीमित हैं, जहां फ्रेंच रफाल मरीन तैनात हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जो दावा किया गया है, वह गलत है। कमांडर की भूमिका सिर्फ अपने एयर बेस और वहां तैनात फ्रेंच रफाल मरीन विमानों तक सीमित है।
‘ना पुष्टि की, ना खंडन’ फ्रांसीसी नौसेना
फ्रांसीसी नौसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि जब उनसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय विमानों के गिराए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने न इसकी पुष्टि की और न ही खंडन, सिर्फ टिप्पणी करने से मना कर दिया।
उनके अनुसार कैप्टन यवाँ लॉने ने सिर्फ अपने एयर बेस, रफाल फाइटर जेट्स और फ्रेंच कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की क्षमताओं के बारे में प्रस्तुति दी। ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि लॉने ने चीनी इलेक्ट्रॉनिक जेमिंग सिस्टम या चीनी J-10 लड़ाकू विमानों का कोई उल्लेख नहीं किया, जबकि पाकिस्तानी रिपोर्ट में यह दावा भी जोड़ दिया गया था।
सिर्फ अपनी पेशेवर राय दी थी
फ्रांसीसी नौसेना ने कहा कि कैप्टन लॉने ने एक फाइटर पायलट के तौर पर सिर्फ इतना कहा था कि हवाई युद्ध में कॉकपिट में आने वाली भारी सूचनाएं कभी-कभी किसी भी पायलट के लिए कॉग्निटिव ओवरलोड पैदा कर देती हैं, जिससे स्थिति की समझ प्रभावित हो सकती है।
भारतीय वायुसेना का दावा ''छह पाक विमान गिराए थे''
इससे पहले भारतीय वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के छह विमान मार गिराए थे। हालांकि पाकिस्तान द्वारा रफाल गिराने के दावे को फ्रांस ने “पूरी तरह से मनगढ़ंत” बताया है।