SpaceX मिशन Ax-4 का सफल समापन, धरती पर सुरक्षित लौटे शुभांशु शुक्ला

SpaceX Dragon Capsule: इस सफल वापसी के साथ भारत की वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ानों में भागीदारी का एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है.;

Update: 2025-07-15 10:07 GMT

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार दोपहर को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आए, जब SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल ‘Grace’ भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे सैन डिएगो के तट के पास प्रशांत महासागर में उतरा. इस तरह करीब तीन सप्ताह लंबे Axiom-4 (Ax-4) मिशन का सफल समापन हुआ.

SpaceX और Axiom Space द्वारा संचालित इस मिशन के तहत शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अलग हुए थे. मंगलवार दोपहर 2:07 बजे कैप्सूल का डी-ऑर्बिट बर्न शुरू हुआ, जिसके बाद यह धीरे-धीरे पृथ्वी की ओर उतरा. लैंडिंग के दौरान पहले ड्रोग पैराशूट और फिर मुख्य पैराशूट खुले और अंत में कैप्सूल सुरक्षित रूप से महासागर में स्प्लैशडाउन हुआ.

मौसम अनुकूल

Axiom Space के अनुसार, रिकवरी स्थल पर मौसम पूरी तरह अनुकूल रहा – न तो बारिश हुई, न बिजली कड़की और न ही तेज़ हवाएं चलीं. बचाव दल तुरंत कैप्सूल तक पहुंचा, सुरक्षा जांच पूरी की और हाइड्रोलिक क्रैडल की मदद से कैप्सूल को जहाज पर लाया गया. इसके बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों को हेलिकॉप्टर के ज़रिए जमीन पर लाया गया, जहां मेडिकल जांच, डीब्रीफिंग और अन्य रिकवरी प्रक्रियाएं पूरी की गईं.

भारत के लिए ऐतिहासिक पल

इस मिशन के दौरान Ax-4 चालक दल ने 31 देशों के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए 60 से अधिक प्रयोग किए, जिनमें से सात प्रयोग भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO द्वारा संचालित किए गए. इस सफल वापसी के साथ भारत की वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ानों में भागीदारी का एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है.

अंतरिक्ष में यादगार पल

अंतरिक्ष से लौटने से ठीक पहले NASA की अंतरिक्ष यात्री निकोल आयर्स ने Ax-4 चालक दल के साथ बिताए कुछ हल्के-फुल्के पलों को साझा किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज हमने अपने Ax-4 मित्रों को विदा कहा. मुझे अभी भी पिछले वीकेंड के हेयरकट्स की याद आ रही है. हमने मजाक में कहा था कि शायद पृथ्वी पर लौटने के बाद मैं हेयरकटिंग का करियर शुरू करूं. आयर्स ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह शुक्ला और उनके साथियों को बाल काटते हुए नजर आईं.

Tags:    

Similar News