सीजफायर के बाद पाकिस्तान का श्रीनगर और उधमपुर में फिर ड्रोन अटैक
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तान के ड्रोन हमले को भारत ने नाकाम कर दिया। सेना सीजफायर उल्लंघन का माकूल जवाब दे रही है।;
सीजफायर पर सहमति जताने के बावजूद पाकिस्तान ने शनिवार रात को जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में ड्रोन से अटैक किए। राजधानी श्रीनगर में आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन हमले लोगों ने कैमरे में कैद किए हैं। खुद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान की इस हरकत से श्रीनगर में अफरातफरी मच गई।
श्रीनगर ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शनिवार रात अचानक हुए ब्लैकआउट के दौरान आसमान में लाल रंग की लकीरें देखी गईं और जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। सूत्रों के मुताबिक, यह भारत की वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) द्वारा पाकिस्तान के ड्रोन को इंटरसेप्ट करने की कार्रवाई थी।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उधमपुर में ब्लैकआउट और पाकिस्तान के ड्रोन हमले को नाकाम किये जाने के तस्वीरें भेजी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 8:45 बजे आसमान में चमकती हुई लाल रोशनी की धारियाँ दिखाई दीं, जिनके बाद तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इसके तुरंत बाद सेना की गतिविधियाँ भी तेज हो गईं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई ड्रोन भारतीय वायु क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक मार गिराया। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच आज ही संघर्षविराम की घोषणा की गई थी, लेकिन जमीनी हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
देर रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि, "युद्ध विराम के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सशस्त्र बल इसका उचित जवाब दे रहे हैं।"