ईरान के सर्वोच्च नेता ने चेताया हमला कर इजराइल ने की गलती

हालाँकि अपने बयान में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने बदला लेने की बात नहीं कही है लेकिन ये कहा है कि इसरायली शाशन की गलतफ़हमी दूर करनी चाहिए.

Update: 2024-10-27 11:57 GMT

Israel Iran : इजराइल द्वारा ईरान पर हमला किये जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई की तरफ से प्रतिकिरिया सामने आई है. खामनेई ने चेताते हुए कहा है कि इजराइल को ईरान के लोगों की ताकत, दृढ संकल्प की ताकत समझनी होगी. ईरान पर हमला करके इजराइल ने गलती कर दी है. हालाँकि खामनेई ने बदला लेने की बात से तो परहेज किया लेकिन इशारों इशारों में ताकत दिखाने की बात कह डाली है.


क्या कहा खामनेई ने
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने कहा कि इजराइल द्वारा किये गए हमलों को न तो बढ़ा चढ़ा कर दिखाना चाहिए और न ही कमतर करके. खामनेई ने ये कहा है कि इसरायली शाशन की गलतफ़हमी दूर करनी चाहिए. इजराइल को ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत एवं इच्छाशक्ति के बारे में समझाना जरूरी है.’’ इसके साथ ही खामनेई ने ये भी कहा कि इजराइल को ये बात कैसे समझाई जानी चाहिए ये तय करना प्राधिकारियों का काम है. साथ ही किस तरह से राष्ट्र के हितों की पूर्ति करने वाली कार्रवाई की जाए ये भी प्राधिकारियों को तय करना है.

चेताया भी लेकिन बदले की बात से भी किया गुरेज़
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने बदला लेने की बात से परहेज भी किया लेकिन चेताया भी. उनके इस कुटनीतिक रवैये को सीधे तौर पर समझना मुश्किल है. फिर भी उनकी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद से यही कयास लगाये जा रहे हैं कि ईरान चुप नहीं बैठेगा और इजराइल के हमले का जवाब देगा. वहीँ इजराइल के हमलों से ईरान में क्या नुक्सान हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजानिक नहीं की गयी है. इस्राइल की बात करें तो उसने ये हमले ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए हैं. ईरान ने हमलों के बाद बयान जारी कर बताया कि उनके हवाई सुरक्षा सिस्टम ने इस्राइल के हमले को नाकाम कर दिया.

क्या ईरान की बैलास्टिक मिसाइल यूनिट को हुआ नुकसान?
इजराइल के हवाई हमले में ईरान को क्या नुक्सान हुआ है इस बारे में अभी तक ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल बनाने वाली फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री को फिर से सुचारू करने में ईरान को कम से कम 2 साल का समय लगेगा.

इजराइल ने चेताया
इस बीच इस्राइली सेना द्वारा बयान जारी कर कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई तो वे फिर से हमला करेंगे.



Tags:    

Similar News