इमरान खान का किया जा रहा है मानसिक उत्पीड़न? बहन ने मुनीर पर लगाये आरोप
अदिलिया जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की मानसिक यातना की शिकायत, परिवार से हफ्तों मुलाकात न होने पर हालत पर बढ़ी आशंकाएँ और पाकिस्तान में विरोध तेज।
By : The Federal
Update: 2025-12-02 17:34 GMT
Imran Khan In Jail : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मंगलवार को उनकी बहन डॉ. उज़्मा खानम ने बड़ा दावा किया है। रावलपिंडी की अदिलिया जेल में अपने भाई से 20 मिनट की मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि इमरान खान ज़िंदा हैं, लेकिन उन पर “मानसिक उत्पीड़न” किया जा रहा है।
पूरे दिन सेल में बंद रखा जाता है
जेल से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए उज़्मा खानम ने कहा कि “अलहमदुलिल्लाह, वह ठीक हैं… लेकिन बहुत गुस्से में थे। उन्हें पूरे दिन सेल में बंद रखा जाता है। सिर्फ थोड़े समय के लिए बाहर निकलने की अनुमति है। किसी से बातचीत तक नहीं करने दी जाती।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि इमरान खान ने अपनी हालत के लिए पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को ज़िम्मेदार बताया, जिनके बारे में विपक्ष का आरोप है कि उन्होंने सेना पर पूरा नियंत्रण स्थापित कर संविधान में फेरबदल के जरिए खुद और शीर्ष सैन्य अधिकारियों को आजीवन सुरक्षा प्रदान कर ली है।
कई हफ्तों बाद परिवार से मुलाकात, आशंकाएँ गहरी
यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब पिछले कुछ हफ्तों से परिवार को इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया। इसी वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर आशंकाएँ तेज हो गई थीं।
इस बीच इस्लामाबाद और रावलपिंडी में उनके समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिन्हें रोकने के लिए प्रशासन को बड़े स्तर पर पाबंदियाँ लगानी पड़ीं। इसके बावजूद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर भी प्रदर्शन हुए।
बहनों संग धक्का-मुक्की हुई
पिछले महीने इमरान खान की तीन बहनों नोरीन नियाज़ी, अलीमा खान और उज़्मा खान ने आरोप लगाया था कि जेल में मिलने की अनुमति माँगने पर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।
इस घटना के बाद ही खान की हालत को लेकर आशंकाएँ और बढ़ गई थीं।
बेटे का आरोप कुछ बड़ा छुपाया जा रहा है
इमरान खान के बेटों की चिंता भी परिवार की ओर से व्यक्त की गई। उनके बेटे कासिम खान ने रॉयटर्स को बताया कि अदालत के आदेश के बावजूद उन्हें पिता से कोई विश्वसनीय संपर्क नहीं मिल पा रहा। उन्होंने आशंका जताई कि जेल प्रशासन “कुछ गंभीर और अपरिवर्तनीय” बात छिपा रहा है।
उधर, परिवार का कहना है कि जेल प्रशासन इमरान खान के निजी डॉक्टर को भी मिलने नहीं दे रहा, जिससे उनकी मेडिकल स्थिति को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
25 दिनों से PTI का कोई नेता भी नहीं मिला
डॉ. उज़्मा ने बताया कि आज की मुलाकात से पहले पिछले 25 दिनों से न परिवार और न ही PTI के किसी नेता को उनसे मिलने दी गई थी।
इसी वजह से अफ़वाह उड़ाई गई कि इमरान खान की मृत्यु हो चुकी है और सरकार विरोध की आशंका के चलते इसे छिपा रही है।
शहबाज़ सरकार पर दबाव बढ़ा
PTI के सीनेटर ख़ुर्रम ज़ीशान ने भी दावा किया कि इमरान खान को देश छोड़ने के लिए मानसिक दबाव बनाया जा रहा है और इसी वजह से उनकी तस्वीरें या वीडियो सार्वजनिक नहीं किए जा रहे।
उन्होंने कहा कि शहबाज़ शरीफ़ सरकार उनकी लोकप्रियता से डरती है, इसलिए सब कुछ छिपाया जा रहा है।
अगस्त 2023 से जेल में, अफ़वाहें अफ़गान सोशल मीडिया से शुरू
विश्व कप विजेता क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उनकी मौत की अफ़वाहें सबसे पहले अफ़गानिस्तान के कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से फैलीं।
इसी दौरान पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच सीमा विवाद के कारण दोनों देशों में तनाव भी बढ़ा हुआ है।