अब बौखलाए इमरान खान: कहा- 'शांति हमारी प्राथमिकता, कमजोरी नहीं'
Pahalgam attack: इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है. लेकिन इसे कमजोरी समझना गलत होगा. पाकिस्तान के पास भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने की पूरी ताकत है.;
Imran Khan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को "बहुत ही दुखद और परेशान करने वाला" बताया है. उन्होंने भारत से जिम्मेदारी से काम लेने की बात कही है. इमरान खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पहलगाम की घटना में इंसानों की जान जाना बहुत ही दुखद है. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि 2019 में जब पुलवामा हमला हुआ था, तब हमने भारत को पूरी मदद की पेशकश की थी. लेकिन भारत कोई ठोस सबूत नहीं दे सका. अब फिर से वही हो रहा है. पहलगाम हमले के बाद भी मोदी सरकार बिना किसी जांच के पाकिस्तान पर आरोप लगा रही है. भारत जैसे 1.5 अरब की आबादी वाले देश को ज्यादा जिम्मेदार रवैया अपनाना चाहिए, खासकर जब यह इलाका पहले ही ‘न्यूक्लियर फ्लैशपॉइंट’ माना जाता है.
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है. लेकिन इसे कमजोरी समझना गलत होगा. पाकिस्तान के पास भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने की पूरी ताकत है, जैसा कि हमने 2019 में किया था. कश्मीरियों के आत्म-निर्णय के अधिकार की मैं हमेशा वकालत करता रहा हूं, जो संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में भी दर्ज है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की सरकार आरएसएस की विचारधारा से चल रही है, जो केवल पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में भारत का दमन और बढ़ा है, जिससे वहां की जनता की आज़ादी की चाह और भी मजबूत हुई है.
इमरान खान ने अपने बयान में पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नवाज़ शरीफ और आसिफ ज़रदारी जैसे नेता भारत के खिलाफ कुछ नहीं बोलते. क्योंकि उनका काला धन और व्यापार विदेशी देशों में है. उन्हें डर है कि अगर भारत के खिलाफ बोले तो उनकी संपत्तियां जब्त हो सकती हैं. जब देश को बाहर से खतरा हो तो अंदर से एकजुट होना बहुत जरूरी होता है. आज जब देश पर बाहरी खतरा है, तब हमारी सरकार सिर्फ राजनीतिक बदले और प्रतिशोध में लगी हुई है. इससे देश के अंदर फूट बढ़ रही है, जो किसी भी खतरे से निपटने में बाधा बन सकती है.
इसी बीच पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि भारत जल्द ही कोई सैन्य कार्रवाई कर सकता है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के पास भरोसेमंद खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर हमला कर सकता है. अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया तो उसे करारा जवाब मिलेगा.