कमला हैरिस की जीत के लिए उत्सुक है तमिलनाडु का ये गाँव, जानिये क्यों ?
कमला हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में उत्साह का माहौल है, जहां ग्रामीण प्रार्थना और अनुष्ठान कर रहे हैं और अमेरिकी चुनाव में ट्रंप पर उनकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-05 10:19 GMT
USA Presidential Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने ही वाला है. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की निगाहें इस चुनाव पर हैं और सब इसी बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर कौन होगा अमेरिका का नया राष्ट्रपति. इस बीच भारत में भी इस चुनाव पर विशेह निगाहें हैं, ख़ास तौर से तमिलनाडू के थुलेसेंद्रपुरम गाँव में, जो कमला हैरिस के नाना का पैतृक गाँव है. थुलसेंद्रपुरम गांव में उत्साह और प्रत्याशा का माहौल है, क्योंकि वहां के निवासी राष्ट्रपति चुनावों में वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति डेमोक्रेट कमला हैरिस की जीत की उम्मीद लगाये हुए हैं और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए विशेष पूजा अर्चना करवा रहे हैं.
मंदिर में की विशेष पूजा
ग्रामीणों ने उनके पैतृक गांव में श्री धर्म संस्था मंदिर में प्रार्थना की है और ये उम्मीद जताई है कि कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प को हरा देंगी, तथा विजयी होंगी, क्योंकि आज अमेरिकी अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे. थुलसेंद्रपुरम कमला के नाना और पूर्व भारतीय राजनयिक पीवी गोपालन का पैतृक गांव है. कमला की मां श्यामला, गोपालन की बेटी थीं.
कमला के नामांकन पर गांव में जश्न मनाया गया
इस गाँव में कुछ महीने पहले उस समय जश्न मना था, जब अगस्त 2020 में कमला हैरिस के नाम का एलान उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर किया गया था. उस समय ये गांव सुर्खियों में आया था और बाद में उसी वर्ष उनकी जीत का जश्न भी मनाया गया.
इस धरती की बेटी की हो जीत
पार्षद अरुलमोझी और उनके पति टी सुधाकर ने कहा, "हमारी सच्ची प्रार्थना है कि चुनाव में इस धरती की बेटी की जीत हो और वह दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश की राष्ट्रपति बनें." उन्होंने श्री धर्म संस्था मंदिर में देवता के लिए चंदन और हल्दी से विशेष अभिषेक के अलावा विशेष 'अर्चना' का भी आयोजन किया है. श्री धर्म संस्था मंदिर कमला के पूर्वजों की कुलदेवी है.
उन्होंने चुनाव में उनकी सफलता की कामना करते हुए उनकी तस्वीर वाला एक विशाल बैनर लगाया है.
कमला के लिए प्रार्थना
मदुरै में भी ऐसी ही प्रार्थनाएं गूंज रही थीं, जहां आध्यात्मिक संगठन अनुशासन अनुग्रहम ने 4 नवंबर को विशेष प्रार्थना आयोजित की थी. यदि कमला चुनाव जीत जाती हैं तो जिले के पैंगनाडु में गांव के नेता गरीबों को 'अन्नदानम' (मुफ्त भोजन) उपलब्ध कराएंगे. अरुलमोझी कहती हैं, "उनके पूर्वज हमारे गांव से हैं... वह एक महिला हैं जो बड़े पद के लिए लड़ रही हैं और हम चाहते हैं कि वह जीतें."
कमला का कनेक्शन
कमला के नाना गोपालन का जन्म चेन्नई आने से पहले इसी गांव में हुआ था. उन्होंने श्री धर्म संस्था मंदिर को करीब एक लाख रुपए का दान दिया था. 2014 में कमला हैरिस के नाम पर मंदिर के कुंभाभिषेक के लिए 5,000 रुपये का दान दिया गया था, जो मंदिर से उनके संबंध को दर्शाता है, हालांकि आज उनके परिवार का कोई भी सदस्य गांव में नहीं रहता है. उनके दान से प्रेरित होकर मंदिर के अधिकारियों ने एक पत्थर की पट्टिका पर उनका नाम अंकित कर दिया, जिसमें मंदिर के दानकर्ताओं की सूची थी.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)