कनाडा में कप्स कैफे पर फायरिंग के बाद टीम बोली- हार नहीं मानेंगे
कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे पर खालिस्तानी आतंकी ने फायरिंग कर दी। कैफे टीम ने हिंसा के खिलाफ खड़े रहने की बात कही, जांच जारी है।;
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर में हाल ही में खुले "कप्स कैफे" (Kap's Cafe) पर फायरिंग की घटना के एक दिन बाद, कैफे की टीम ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए कहा है कि वे "अब भी इस झटके को समझने की प्रक्रिया में हैं", लेकिन हिंसा के आगे झुकेंगे नहीं। शुक्रवार, 11 जुलाई को इंस्टाग्राम स्टोरीज में साझा किए गए इस बयान में कैफे ने अपने समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया और शांति व एकजुटता की अपील की।
"हमें झटका लगा, लेकिन हार नहीं मानेंगे"
बयान में कहा गया है कि हमने कप्स कैफे को इस उम्मीद के साथ शुरू किया था कि यह जगह लोगों के लिए गर्मजोशी, समुदाय और खुशी का माध्यम बनेगी। स्वादिष्ट कॉफी और आत्मीय बातचीत के ज़रिये। लेकिन इस सपने में हिंसा का दखल दिल तोड़ने वाला है। हम इस झटके को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे और हिंसा के खिलाफ अडिग रहेंगे।"
टीम ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके सहयोग, दुआओं और संदेशों के लिए दिल से आभार। यह कैफे आप जैसे लोगों की आस्था से ही अस्तित्व में है। आइए, हम हिंसा के खिलाफ मिलकर खड़े हों और यह सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी और समुदाय का प्रतीक बना रहे। शुक्रिया और फिर मिलेंगे, बेहतर आसमानों के नीचे।"
पुलिस जांच जारी, किसी को चोट नहीं
सरे पुलिस सेवा (Surrey Police Service - SPS) के अनुसार, 10 जुलाई की रात 1:50 बजे पुलिस को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक स्थित एक व्यवसाय में फायरिंग की सूचना मिली थी।पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कैफे को निशाना बनाया और गोलीबारी में संपत्ति को नुकसान पहुंचा, जबकि उस समय स्टाफ अंदर ही मौजूद था।सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।पुलिस ने यह भी कहा कि जांच जारी है और अन्य घटनाओं से संबंध तथा संभावित मकसद का पता लगाया जा रहा है। कैफे की टीम ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस विभाग को भी “त्वरित प्रतिक्रिया” और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया।
खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
4 जुलाई को लॉन्च हुआ Kap's Cafe, ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के एक कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में निहंग सिखों के पहनावे और व्यवहार पर मजाक उड़ाया गया था, जिससे लड्डी आहत हुआ। इसी को लेकर उसने फायरिंग का आदेश दिया।हरजीत लड्डी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांछित आतंकियों की सूची में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे आतंकी संगठन से जुड़ा बताया जाता है।
इस घटना पर अब तक कपिल शर्मा की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। हालांकि, यह साफ है कि सरे में खुले उनके पहले अंतरराष्ट्रीय कैफे पर हिंसक हमला होना उनके लिए न केवल एक भावनात्मक झटका है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक कट्टरता और कॉमेडी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर भी बड़ा सवाल उठाता है।