मक्का-मदीना बस हादसा: फ्लाईजोन और मक्का ट्रैवल्स से हुए थे अधिकतर यात्री बुकिंग
हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे हुआ। मक्का से उमराह पूरा करके मदीना लौट रही बस सामने से आ रहे डीज़ल टैंकर से आमने-सामने टकरा गई।
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही उमराह यात्रियों की बस हादसे में लगभग 42 यात्रियों के जलकर मौत की खबर सामने आई है। अधिकांश यात्रियों ने अपनी टिकट हैदराबाद स्थित मक्का ट्रैवल्स और फ्लाईजोन ट्रैवल्स के माध्यम से बुक की थी।
पहचान प्रक्रिया जारी
अधिकारियों ने अब तक कई मृतकों की पहचान की है, जिनमें शामिल हैं: रहीमुननीसा, अब्दुल खादीर मोहम्मद, फरहिना बेगम, मोहम्मद मस्तान, गौसिया बेगम, मोहम्मद मौलाना, फरवीन बेगम, शहनाज़ बेगम, शौकत बेगम, मोहम्मद सोहेल, ज़ाकिन बेगम और जाहियाबेगम। बाकी मृतकों की पहचान का काम जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में से 16 मलेपल्ली बाजार घाट क्षेत्र के थे।
हादसा कैसे हुआ
हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे हुआ। मक्का से उमराह पूरा करके मदीना लौट रही बस सामने से आ रहे डीज़ल टैंकर से आमने-सामने टकरा गई। टकराने के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई, डीज़ल बस पर फैल गया और कुछ ही सेकेंड में बस पूरी तरह जल गई। अधिकांश यात्री, जो उस समय सो रहे थे, आग में फंस गए।
यात्रियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
जानकारी के अनुसार, बस में 20 महिलाएं और 11 बच्चे भी थे, बाकी पुरुष। कुल 44 यात्री बस में सवार थे, जिनमें से 42 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। बस का ड्राइवर और एक यात्री हादसे में बचने में सफल रहे। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के अधिकारी और स्थानीय पुलिस हैदराबाद की ट्रैवल एजेंसियों के साथ मिलकर मृतकों की पहचान और सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं।
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उन्होंने रियाद में भारतीय दूतावास के उप-मुख्य मिशनरी अबु माथेन जॉर्ज से बात की। जॉर्ज ने पुष्टि की कि मृतकों और यात्रियों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। ओवैसी ने कहा कि वह ट्रैवल ऑपरेटरों के संपर्क में हैं और यात्रियों की जानकारी भारतीय दूतावास और विदेश सचिव को भेज दी गई है।