प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार को आँख मारते कैमरे में कैद हुए पाक ISPR चीफ

इमरान खान पर सवाल-जवाब के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का विंक वीडियो वायरल, पाक सेना की प्रोफेशनलिज़्म पर उठे गंभीर सवाल।

Update: 2025-12-10 17:57 GMT

Pakistan ISPR DG Ahmad Sharif Chaudhary : पाकिस्तान सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार की ओर आँख मारते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया।


पत्रकार के सवाल पर चौधरी का मज़ाकिया जवाब

वीडियो में देखा गया कि पत्रकार अब्सा कोमल ने इमरान खान पर लगाए गए उनके आरोपों पर कड़े सवाल पूछे; क्या वह “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं”, “एंटी-स्टेट” और “दिल्ली के इशारों पर काम करने वाले” हैं?

उनके सवाल पर चौधरी ने कहा कि एक चौथा पॉइंट भी जोड़ दें कि वह ‘ज़ेहनी मरीज़’ (मेंटल पेशेंट) भी हैं।
इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार को आँख मारी।



वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन क्लिप पाकिस्तान और भारत दोनों में तेजी से वायरल हो गई है।

सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास: “यह जनरल है?”

वीडियो सामने आते ही X पर लोगों ने चौधरी की तीखी आलोचना की।
एक यूज़र ने लिखा कि 
“यह पेशेवर सैनिक नहीं है।”
दूसरे ने लिखा 
“यूनिफॉर्म पहनकर ऐसा बर्ताव? यही वजह है कि हालात इतने खराब हैं।”

विवादित बयानों के लिए पहले से सुर्खियों में

अहमद शरीफ चौधरी हाल के महीनों में अपने टकराव भरे प्रेस ब्रीफिंग और एंटी-इंडिया बयानबाज़ी के लिए चर्चा में रहे हैं। मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मिनी-वार के दौरान भी उनकी टिप्पणियां सुर्खियों में आई थीं।

चौधरी के पारिवारिक बैकग्राउंड पर भी उठे सवाल

टॉप आर्मी ऑफिसर के परिवार पर भी सवाल उठ रहे हैं। वह सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के बेटे हैं, जो ओसामा बिन लादेन का सहयोगी और पाकिस्तान में घोषित आतंकवादी है।

इमरान खान पर चौधरी के हमले जारी

आँख मारने का विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब चौधरी लगातार इमरान खान पर अपने हमले तेज कर रहे हैं।
बीते हफ्ते भी उन्होंने इमरान खान को “नार्सिसिस्ट”, “मेंटली इल”, और “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा” बताया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि खान सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान सेना के खिलाफ “नैरेटिव बिल्डिंग” कर रहे हैं।

चौधरी बनाम इमरान: सोशल मीडिया पर चल रही जंग

चौधरी के मुताबिक भारतीय मीडिया, RAW से जुड़े सोशल अकाउंट और अफगान नेटवर्क इमरान की एंटी-आर्मी पोस्ट को बढ़ावा दे रही है।
उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई जब इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर को “मेंटली अनस्टेबल” बताया और पाकिस्तान में “कानून और संविधान के टूटने” के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।


Tags:    

Similar News