घाना संसद में बोले पीएम मोदी, 'भारत में हैं 2,500 राजनीतिक दल'

India Ghana Relations: पीएम मोदी की यह यात्रा पिछले 30 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा थी, जो भारत-अफ्रीका संबंधों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मानी जा रही है.;

Update: 2025-07-03 13:01 GMT

PM Modi In Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घाना की संसद को संबोधित करते हुए भारत की लोकतांत्रिक परंपरा, सांस्कृतिक विविधता और राजनीतिक बहुलता को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भारत में 2,500 से भी ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं, जिसे सुनकर संसद में मौजूद घाना के सांसदों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. मोदी ने कहा कि 'भारत लोकतंत्र की जननी है. हमारे लिए लोकतंत्र केवल एक प्रणाली नहीं, बल्कि हज़ारों वर्षों से हमारी जीवनशैली और मूल्यों का हिस्सा है.'

ऋग्वेद का हवाला

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की प्राचीन परंपराओं का उल्लेख करते हुए ऋग्वेद का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि “अनो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः” – सभी दिशाओं से हमें शुभ विचार प्राप्त हों. यही विचारों के लिए खुलापन ही लोकतंत्र का मूल तत्व है.

भारत की विविधता पर जोर

मोदी ने भारत की विविधता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में 2,500 से अधिक राजनीतिक दल हैं. 20 विभिन्न दल अलग-अलग राज्यों में शासन कर रहे हैं. हमारे पास 22 मान्यता प्राप्त भाषाएं और हज़ारों बोलियां हैं. शायद यही कारण है कि भारत में आने वाले हर व्यक्ति का हमने हमेशा खुले दिल से स्वागत किया है.

स्वतंत्रता नायक को श्रद्धांजलि

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अक्रा स्थित क्वामे नक्रूमा मेमोरियल पार्क का दौरा किया और घाना के संस्थापक राष्ट्रपति डॉ. क्वामे नक्रूमा को पुष्पांजलि अर्पित की. उप राष्ट्रपति प्रो. नाना जेन ओपोकू-अजेयेमांग भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थीं. पीएम मोदी ने नक्रूमा और उनकी पत्नी फातिया की समाधि पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. नक्रूमा अफ्रीका की आजादी और एकता के महान प्रतीक थे. यह श्रद्धांजलि घाना के इतिहास और स्वतंत्रता व न्याय के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान – 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' प्रदान किया. मोदी ने इस सम्मान को "गर्व का विषय" बताया और इसे भारत व घाना के युवाओं को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह सम्मान 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं. यह हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, सांस्कृतिक विविधता और भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है.

भारत-अफ्रीका संबंधों में नया अध्याय

पीएम मोदी की यह यात्रा पिछले 30 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा थी, जो भारत-अफ्रीका संबंधों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मानी जा रही है. राष्ट्रपति महामा के साथ बातचीत में दोनों देशों ने संबंधों को "समग्र साझेदारी (Comprehensive Partnership)" तक ले जाने का संकल्प लिया, जिसमें व्यापार, शिक्षा, रक्षा और डिजिटल विकासॉ पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा.

Tags:    

Similar News