पेरिस के लौव्र म्यूज़ियम में चोरी से मचा हड़कंप, म्यूज़ियम कराया गया खाली

Paris के हृदय स्थल पर स्थित लौव्र म्यूज़ियम दुनियाभर से आने वाले हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

Update: 2025-10-19 10:30 GMT
Click the Play button to listen to article

Louvre Museum: पेरिस स्थित विश्वप्रसिद्ध लौव्र म्यूज़ियम में रविवार को चोरी की खबर सामने आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही संग्रहालय को तत्काल खाली कराया गया और पूरे परिसर को बंद कर दिया गया. फ्रांस की संस्कृति मंत्री राशिदा दाती ने पुष्टि करते हुए कहा कि लौव्र म्यूज़ियम में एक चोरी की घटना घटी है. यह वही संग्रहालय है, जहां लियोनार्डो द विंची की प्रसिद्ध कलाकृति 'मोनालिसा' रखी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्ध चोर संग्रहालय से आभूषण चुराकर फरार हो गए. चोरी की पुष्टि होते ही सुरक्षा बलों को तैनात किया गया और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि पर्यटक तेजी से संग्रहालय से बाहर निकल रहे हैं, जबकि एक अन्य वीडियो में म्यूज़ियम के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी दिखाई दी.

पेरिस के हृदय स्थल पर स्थित लौव्र म्यूज़ियम दुनियाभर से आने वाले हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. फिलहाल म्यूज़ियम को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Tags:    

Similar News