ट्रंप का ऐलान, भारत समेत BRICS देशों पर लगेगा 10 फीसदी एडिशनल टैरिफ

कैबिनेट की एक बैठक में ट्रंप ने कहा, “BRICS देशों से 10% टैक्स लिया जाएगा.” जब उनसे पूछा गया कि भारत का क्या होगा, जो अमेरिका का अहम व्यापारिक साथी है, तो ट्रंप ने कहा, “अगर भारत BRICS का हिस्सा है, तो उसे भी 10% का अतिरिक्त टैक्स देना होगा.;

Update: 2025-07-08 17:22 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि BRICS देशों जिनमें भारत भी शामिल है, उनपर जल्दी ही 10% का अतिरिक्त टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि ये देश मिलकर अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

कैबिनेट की एक बैठक में ट्रंप ने कहा, “BRICS देशों से 10% टैक्स लिया जाएगा.” जब उनसे पूछा गया कि भारत का क्या होगा, जो अमेरिका का अहम व्यापारिक साथी है, तो ट्रंप ने कहा, “अगर भारत BRICS का हिस्सा है, तो उसे भी 10% का अतिरिक्त टैक्स देना होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें BRICS से कोई बड़ा खतरा नहीं लगता, लेकिन यह समूह डॉलर को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.

हालांकि, यह टैक्स तुरंत लागू नहीं होगा. यह टैक्स तभी लगाया जाएगा जब किसी BRICS देश ने ऐसा कोई फैसला लिया जिसे अमेरिका विरोधी माना जाए. टैरिफ की एक सीमा तय की जा रही है. अगर किसी देश ने अमेरिका के खिलाफ कोई नीति अपनाई, तो फिर उस पर 10% टैक्स लगाया जाएगा.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो टैरिफ वाले पत्र उन्होंने दूसरे देशों को भेजे हैं, वही अपने आप में एक ट्रेड डील (व्यापार समझौता) माने जाएं. उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “एक पत्र ही समझौते जैसा है, क्योंकि यह एक बेहतर तरीका है — हमारे पास करीब 200 देश हैं.

ट्रंप ने दोहराया कि उनका लक्ष्य अमेरिका के पक्ष में व्यापार संतुलन लाना है. उन्होंने कहा, ये ज्यादातर समझौते मैंने ही तय किए हैं. हम ऐसा नंबर (टैरिफ रेट) चुन रहे हैं जो कम और उचित है. उन्होंने यह भी कहा, “जो टैरिफ हम तय कर रहे हैं, वह अक्सर उससे कम है जो वे पहले हमसे लेते थे.

Tags:    

Similar News