'नरक बरसेगा' का दिखने लगा असर, सना में हूती ठिकानों पर यूएस की जबरदस्त स्ट्राइक

यमन के सना में हूती आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिका ने जबरदस्त तरीके से एयर स्ट्राइक की है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरक बरसने की चेतावनी दी थी।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-03-16 04:21 GMT

अमेरिकी सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़ा हवाई हमला किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने हूतियों के ठिकानों पर हमले का आदेश दिया था।

ट्रंप का बयान

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा,"आज मैंने अमेरिकी सेना को यमन में हूती आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने अमेरिकी और अन्य जहाजों, विमानों और ड्रोन पर हमले किए हैं, जो समुद्री डकैती, हिंसा और आतंकवाद के बराबर हैं।"अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हूती स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इस अमेरिकी हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं।

हूतियों को ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा,"तुम्हारा समय खत्म हो चुका है। आज से ही हमले बंद करो, वरना तुम पर ऐसी तबाही बरसेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी होगी।"उन्होंने साफ कर दिया कि अमेरिका के जहाजों पर कोई भी हमला सहन नहीं किया जाएगा।

ईरान को भी चेतावनी

ट्रंप ने हूतियों के मुख्य समर्थक ईरान को भी कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह तुरंत हूतियों को समर्थन देना बंद करे।उन्होंने आगाह किया,"अगर ईरान ने अमेरिका को धमकाने की कोशिश की, तो हम उसे जिम्मेदार ठहराएंगे और इस बार हम अच्छे से पेश नहीं आएंगे।"

हूती विद्रोहियों का अभियान

हूती विद्रोही लाल सागर के आसपास के इलाकों पर नियंत्रण रखते हैं और वे गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में समुद्री मार्गों पर हमले कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल गाजा में मानवीय सहायता रोकता है, तो वे इजरायली जहाजों को निशाना बनाएंगे।

यमन में बमबारी का असर

हूतियों से जुड़े अल-मसीरा टीवी ने सना में हमलों की जानकारी दी। हूती मीडिया कार्यालय के अनुसार, अमेरिकी हमलों में शौआब जिले के एक आवासीय इलाके को निशाना बनाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके इतने तेज थे कि महिलाएं और बच्चे डर गए।एक स्थानीय नागरिक ने कहा,"विस्फोट इतने भयानक थे कि ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो।"

हमलों के पीछे की वजह

ये हमले हूती विद्रोहियों की हालिया धमकी के बाद हुए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल की नाकाबंदी के जवाब में वे लाल सागर में इजरायली जहाजों की आवाजाही रोक देंगे और उन पर हमले फिर से शुरू करेंगे।स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है, और अमेरिका व हूतियों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।

Tags:    

Similar News