'मैंने सीजफायर नहीं कराया', अपने बयान से फिर पलटे डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump mediation claim: ट्रंप का यह बयान एक बार फिर उनके पुराने दावों और हकीकत के बीच के फासले को दिखाता है. जहां भारत ने साफ किया कि ऐसा कोई दबाव या सौदा नहीं हुआ.;

Update: 2025-05-15 16:51 GMT

Trump India Pakistan ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को शांत करने में मदद की थी. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने सीधे मध्यस्थता नहीं की.

मैंने युद्ध नहीं रुकवाया: ट्रंप

एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने मध्यस्थता की. लेकिन मैंने उस समस्या को सुलझाने में मदद की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक रूप ले रही थी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम (ceasefire) पर सहमति जताई थी. इस पर ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट कर दोनों देशों को “बुद्धिमत्ता और सामान्य समझदारी” दिखाने के लिए बधाई दी थी.

भारत ने खारिज किया ट्रंप का दावा

हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया कि अमेरिका के दबाव या व्यापार की धमकी के कारण संघर्ष विराम हुआ. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच तनाव के समय बातचीत तो हुई थी. लेकिन कहीं भी व्यापार का मुद्दा नहीं उठा.

क्या हुआ था उस दौरान?

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ था. 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी. इस दौरान भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच संपर्क बना रहा. लेकिन किसी भी स्तर पर व्यापार या दबाव जैसी कोई चर्चा नहीं हुई.

ट्रंप का बयान: व्यापार से जोड़ने की कोशिश

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को सुझाव दिया था कि अगर आप संघर्ष विराम मानते हैं तो हम आपके साथ व्यापार करेंगे. अगर नहीं मानते तो अमेरिका आपसे व्यापार नहीं करेगा. उनका दावा है कि दोनों देश इस प्रस्ताव के बाद संघर्ष विराम पर सहमत हुए.

Tags:    

Similar News