अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का नवम्बर और मंगलवार से क्या है 179 साल पुराना कनेक्शन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव हर बार नवम्बर महीने में और मंगलवार के दिन ही होता है. इसके पीछे भी एक कहानी है एक कारण है, जो 179 साल पुराना है.;

Update: 2024-11-02 18:53 GMT

USA Presidential Elections 2024 : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का इंतज़ार बस खत्म ही होने वाला है. 5 नवम्बर को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. उस दिन मंगलवार है. लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव और मंगलवार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अहम बात ये है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवम्बर में ही होता है और वो भी मंगलवार को, वो भी नवम्बर का पहला मंगलवार. इस महीने और दिन को चुने जाने के पीछे अहम कारण है, जो बेहद ही दिलचस्प है.

कब तय हुआ था नवम्बर का महिना और क्यों

अमेरिका की बात करें टा वहां हर 4 साल बाद चुनाव होते हैं. वो भी नवम्बर के महीने में ही. ऐसा कुछ सालों से नहीं बल्कि 179 सालों से होता आ रहा है. दरअसल अमेरिका में सन 1845 में चुनाव का दौर शुरू हुआ था. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के जितने भी राज्य हैं सभी के चुनाव एक साथ कराये गए, लेकिन चुनाव से पहले के चीज पर मंथन किया गया कि आखिर चुनाव कब करवाएं जाएँ. उस समय की बात करें तो अमेरिका की आबादी का अधिकतर तबका खेती किसानी करता था. यानी कोई ऐसा समय चुनना था, जब हर कोई अपने काम धंधे से फुर्सत में हो और चुनाव में मतदान कर सके. ये पाया गया कि किसान नवम्बर के शुरूआती हफ्ते में खाली होते हैं, उनके पास काम से फुर्सत होती है. इसलिए नवम्बर का महीना चुन लिया गया.

मंगलवार का दिन कैसे चुना गया

इसके पीछे की कहानी महीने को चुनने से भी ज्यादा रोचक है. जब चुनाव का महिना तय हो गया तो विचार हुआ कि अब किस दिन मतदान कराया जाए. इस पर रविवार को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि उस दिन सभी लोग चर्च में सन्डे प्रेयर में शिरकत करते हैं. सोमवार का दिन हफ्ते का पहला दिन होता है, उस दिन हर कोई काम में व्यस्त रहता है. इसलिए सोमवार क भी दिन कैंसिल कर दिया गया. बुधवार का दिन इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि उस दिन बाज़ार बंद रहते थे. गुरूवार और शुक्रवार को धार्मिक वजहों से सही नहीं समझा गया. शनिवार वीकेंड की वजह से नहीं चुना जा सका, इसलिए मंगलवार बचा, जिस दिन न काम को लेकर अफरा तफरी और न ही किसी और कारण से सोच विचार. इसलिए ये तय कर लिया गया कि अमेरिका में चुनाव नवम्बर के पहले हफ्ते में पड़ने वाले मंगलवार को ही कराये जायेंगे.

तब से लेकर आज तक अमेरिका में जब भी राष्ट्रपति पद के चुनाव होते हैं वो नवम्बर के पहले मंगलवार को ही होते हैं. इस चुनाव की बात करें तो 5 नवम्बर को भी मंगलवार है.

अमेरिका का 60वां राष्ट्रपति चुनाव

5 नवम्बर 2024 को होने वाला राष्ट्रपति चुनाव अमेरिका का 60वां चुनाव है, इस चुनाव में अमेरिका का नागरिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चयन करते हैं. रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस (JD Vance) मैदान में हैं तो वहीँ डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और उपराष्ट्रपति पद के लिए टिम वाल्ज़ (Tim Walz) मैदान में हैं. अमेरिका में भी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हिस्सा लेते हैं.

सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक होगी वोटिंग

अमेरिका की बात करें तो मतदान 5 नवम्बर की सुबह 6 बजे से शुरू होगा जो रात 8 बजे तक जारी रहेगा. अगर भारतीय समय की बात करें तो ये चुनाव 6 नवंबर को सुबह 4:30 बजे शुरू होगा और शाम 6:30 बजे तक मतदान जारी रहेगा. मतगणना चुनाव ख़त्म होते ही शुरू कर दी जाति है और गिनती पूरी होने के साथ ही परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं.

Tags:    

Similar News