मारुति सुज़ुकी ने 1.30 लाख रुपये तक घटा दी छोटी कारों की कीमतें, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम
x

मारुति सुज़ुकी ने 1.30 लाख रुपये तक घटा दी छोटी कारों की कीमतें, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि कंपनी 22 सितंबर 2025 से ऑटोमोबाइल्स पर हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाएगी.


नवरात्रि से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में नई कार की सवारी आपके लिए सस्ती होने वाली है. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने जीएसटी रेट्स में कटौती के बाद एंट्री लेवल कारों के दामों में भी बड़ी कमी का फैसला लिया है. मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी कारों के दामों में 1.30 लाख रुपये तक कटौती करने का एलान किया है.

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि कंपनी 22 सितंबर 2025 से ऑटोमोबाइल्स पर हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाएगी. कंपनी ने कहा कि यह कदम भारतीय पैसेंजर व्हीकल उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया है. मारुति ने एंट्री-लेवल कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में कटौती की है. मॉडल के हिसाबसे कीमतों मेंकी गई कटौती और नई कीमतों पर नजर डालें तो

कंपनी ने अपनी कार एस-प्रेसो (S-Presso) के दाम 1,29,600 रुपये तक घटा दिए हैं और इसकी शुरुआती कीमत ₹3,49,900 है.

मारुति सुज़ुकी ने ऑल्टो K10 (Alto K10) के दामों में 1,07,600 रुपये की कटौती की है और इसकी शुरुआती कीमत 3,69,900 रुपये से शुरू होगी. सेलेरियो (Celerio) की कीमत में अधिकतम ₹94,100 की कटौती की गई है, शुरुआती कीमत ₹4,69,900 है. वैगन-आर (Wagon-R) के दामों में अधिकतम ₹79,600 की कटौती की गई है, शुरुआती कीमत ₹4,98,900 है. इग्निस (Ignis) की अधिकतम ₹71,300 की कटौती की गई है और ₹5,35,100 रुपये कीमतें शुरू होती है.

दरअसल जीएसटी काउंसिल ने छोटी कारों पर जीएसटी रेट्स को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है इसी के चलते कंपनियां कीमतें घटा रही हैं.

Read More
Next Story