
बरसात में क्यों नहीं स्टार्ट होती बाइक? जानिए बड़े कारण
बरसात में बाइक स्टार्ट न होने की समस्या आम है. स्पार्क प्लग, फ्यूल टैंक, वायरिंग, एग्जॉस्ट और एयर फिल्टर में पानी जाने से इंजन दिक्कत करता है.
बारिश का मौसम जहां सुकून और ताजगी लेकर आता है, वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह कई बार परेशानी का सबब भी बन जाता है. अक्सर देखा गया है कि बरसात में बाइक सवारों को सबसे बड़ी दिक्कत अपनी बाइक स्टार्ट करने में होती है. चाहे ऑफिस जाने की जल्दी हो या किसी जरूरी काम के लिए निकलना हो, ऐसे वक्त में बाइक का अचानक स्टार्ट न होना बड़ी समस्या खड़ी कर देता है. मोटरसाइकिल आखिरकार एक मशीन ही है और खराब मौसम में इसमें तकनीकी दिक्कतें आना आम बात है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर बारिश के दौरान बाइक क्यों स्टार्ट नहीं होती? आइए जानते हैं इसके प्रमुख कारण.
1. स्पार्क प्लग में पानी जाना
बाइक स्टार्ट न होने का सबसे आम कारण स्पार्क प्लग में पानी जाना है. जब बारिश का पानी स्पार्क प्लग के कवर या कैप तक पहुंच जाता है, तो प्लग सही से काम नहीं कर पाता. इससे इंजन तक इग्निशन नहीं पहुंचता और बाइक स्टार्ट नहीं होती. कई बार यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि स्पार्क प्लग को बदलना पड़ सकता है.
2. फ्यूल टैंक और कार्बोरेटर में पानी जाना
बरसात के दौरान फ्यूल टैंक में पानी जाने का खतरा रहता है. पेट्रोल पंप पर भरते समय पानी की कुछ बूंदें भी टैंक में चली जाएं तो यह बाइक की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती हैं. अगर पानी कार्बोरेटर तक पहुंच जाए तो इंजन फ्यूल को सही से जला नहीं पाता. ऐसे में बाइक बार-बार स्टार्ट करने पर ही चालू होती है या कई बार बिल्कुल स्टार्ट ही नहीं होती.
3. वायरिंग या बैटरी कनेक्शन का लूज होना
बरसात में लंबे समय तक खड़ी बाइक की वायरिंग में नमी और पानी घुस सकता है. इससे बैटरी के कनेक्शन ढीले हो जाते हैं या उनमें जंग लग जाती है. नतीजतन, इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित हो जाती है और बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत आती है. इसके अलावा पानी की वजह से अन्य इलेक्ट्रिक पार्ट्स पर भी असर पड़ सकता है.
4. एग्जॉस्ट पाइप में पानी भरना
अक्सर देखा गया है कि बारिश में खड़ी बाइक के साइलेंसर या एग्जॉस्ट पाइप में पानी चला जाता है. खासकर ढलान वाली जगह पर खड़ी बाइक में यह समस्या ज्यादा होती है. जब पाइप में पानी भर जाता है, तो धुआं और गैस आसानी से बाहर नहीं निकल पातीं. इससे इंजन पर दबाव पड़ता है और बाइक स्टार्ट नहीं होती.
5. एयर फिल्टर का गीला होना
एयर फिल्टर बाइक का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर यह बारिश में भीग जाए, तो इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलती. परिणामस्वरूप पेट्रोल पूरी तरह से नहीं जल पाता और बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत आती है. यह समस्या लगातार बारिश के दिनों में ज्यादा देखने को मिलती है.