
आप नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप: भाजपा ने बिहार में 'वोट चोरी' कराये
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली-हरियाणा के वोटरों को विशेष ट्रेनों से बिहार भेजकर चुनाव में बड़े स्तर पर धांधली की।
AAP Alleges Vote Chori : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सियासी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर “बड़े पैमाने पर वोटर फ्रॉड” कराने का आरोप लगाया है।
भारद्वाज के अनुसार भाजपा ने “वोट चोरी” नामक सुनियोजित अभियान के तहत दिल्ली और हरियाणा के उन वोटरों की पहचान की जो पार्टी के वफादार माने जाते हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि उनके नाम दिल्ली या हरियाणा की मतदाता सूची से न हटें। बाद में इन्हीं लोगों को पार्टी ने विशेष ट्रेनों से बिहार भेजा, जिनकी टिकट और यात्रा व्यवस्था भाजपा पदाधिकारियों ने करवाई।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “भाजपा ने SIR के दौरान अपने समर्थक वोटरों की पहचान की और उनके नाम दिल्ली-हरियाणा से नहीं हटने दिए। फिर लाखों ऐसे वोटरों को बिहार भेजा गया, पूरी व्यवस्था पार्टी ने की। भारद्वाज ने अपने दावों के समर्थन में यूट्यूब चैनलों से लिए गए फुटेज साझा किए।
Expose #3
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 7, 2025
छठ के नाम पर स्पेशल ट्रेन चलाई गई , मगर छठ के बाद भी क्यों स्पेशल ट्रेन क्यों भेजी जा रही हैं ?
क्योंकि स्पेशल ट्रेन का असली कारण बिहार चुनाव है
सोचिए कितना पैसा है भाजपा के पास और पूरी सरकार के संसाधन चुनाव जीतने के लिए लगाये गए
सोनीपत से स्पेशल ट्रेन द्वारा,… pic.twitter.com/YSbbDXR4NP
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने करनाल रेलवे स्टेशन की तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया कि वहां के भाजपा जिलाध्यक्ष खुद वोटरों को बिहार भेजने की निगरानी कर रहे थे। भारद्वाज ने कहा कि यह सिर्फ गड़बड़ी नहीं, लोकतंत्र की संगठित चोरी है।
Big Breaking #2
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 7, 2025
वोट चोरी
भाजपा के करनाल के जिला अध्यक्ष स्टेशन पर मौजूद हैं
भाजपा ने संगठित तरीके से वोटरों को चिन्हित किया
SIR में भाजपा के द्वारा चिन्हित वोटरों की वोट नहीं काटी गई
फिर लाखों तादाद में वोटरों को अलग अलग शहरों से चुनाव से पहले बिहार भेजा गया
ट्रेन की… pic.twitter.com/7Uk7es8h9U
उन्होंने छठ पूजा के नाम पर चल रही स्पेशल ट्रेनों पर भी सवाल उठाया। भारद्वाज के अनुसार अगर ये ट्रेनें छठ पूजा के लिए थीं तो त्योहार के बाद भी क्यों चलाई जा रही हैं? असली कारण बिहार चुनाव हैं। सरकारी मशीनरी और जनता का पैसा लोकतंत्र खरीदने में लगाया जा रहा है।
पहले चरण के मतदान के बाद गुरुवार को बिहार में रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ। इसके अगले दिन भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा सांसद राकेश सिन्हा और दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा प्रमुख संतोष ओझा ने दिल्ली और बिहार दोनों जगह वोट डाले हैं।
दोनों नेताओं ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया। सिन्हा ने कहा कि मैंने दिल्ली की मतदाता सूची से नाम हटवाकर इसे बिहार के बेगूसराय में दर्ज करवाया है। क्या मुझे अब मानहानि का केस करना चाहिए? वहीं ओझा ने कहा कि AAP नेता हार से बौखला गए हैं और झूठ फैला रहे हैं।
भाजपा ने पूरे मामले को ध्यान आकर्षित करने की नाकाम कोशिश बताया, जबकि AAP ने इसे चुनाव आयोग की मतदाता सत्यापन प्रक्रिया की गंभीर खामी कहा। भारद्वाज ने आयोग से जवाब मांगते हुए कहा कि अगर SIR के बाद डुप्लिकेट वोटर नहीं बचे थे, तो फिर यह कैसे संभव हुआ?
उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए शांति से आवाज उठाएं।

