चुनाव आयोग आज करेगा बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान
x

चुनाव आयोग आज करेगा बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान आज होगा। चुनाव आयोग बताएगा वोटिंग की तारीखें, चरण और मतगणना। पहले चरण की वोटिंग छठ महापर्व के बाद और काउंटिंग 15 नवंबर से पहले।


Click the Play button to hear this message in audio format

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोगों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। आज चुनाव आयोग ऐलान करने जा रहा है कि चुनाव कब होंगे, कितने चरणों में संपन्न होंगे और वोटों की गिनती की तारीख क्या होगी।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

चुनाव आयोग ने आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इसमें वोटिंग से लेकर मतगणना और चुनाव संपन्न होने तक की सभी तारीखों की जानकारी साझा की जाएगी।

दो चरणों में हो सकते हैं चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तीन चरणों में हुए थे, तब कोरोना काल के चलते चरणबद्ध मतदान का फैसला लिया गया था। इस बार चुनाव 2025 दो चरणों में संपन्न होने की संभावना जताई जा रही है।

छठ महापर्व के बाद होगी वोटिंग

मीडिया रिपोर्एट के मुताबिक चुनाव आयोग महापर्व छठ के बाद ही मतदान का पहला चरण आयोजित कर सकता है। इसका मतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन हो सकती है। मतगणना 15 नवंबर से पहले करवाई जाएगी और चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव संपन्न हो जाएगा।

Read More
Next Story