
बिहार चुनाव: दूसरे चरण का मतदान शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने की बढ़चढ़ कर वोट करने की अपील
बिहार विधानसभा की 122 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. आज बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो जायेगा, परिणाम 14 को आयेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था. आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित नेपाल सीमा से सटे जिलों में मतदान होगा. सीमांचल जहन मुस्लिम आबादी अधिक है में भी आज ही मतदान है और यहाँ महागठबंधन और एनडीए की नज़र है. इस इलाके में प्रचार के दौरान घुसपैठियों का मुद्दा काफी प्रबल रहा. सुरक्षित और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
Live Updates
- 11 Nov 2025 8:01 AM IST
बेतिहा में सांसद संजय जैसवाल ने किया मतदान
भाजपा सांसद संजय जैसवाल ने ने अपने परिवार के साथ बेतिहा के मतदान केंद्र में किया मतदान. जनता से की ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील.
#WATCH | #BiharElection2025 | BJP MP Sanjay Jaiswal and his family show their inked finger after voting at a polling booth in Bettiah, Bihar. pic.twitter.com/xS4aVJObUC
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - 11 Nov 2025 7:38 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने x पर पोस्ट में लिखा '' बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।''
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025

