
बिहार चुनाव: दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान
बिहार विधानसभा की 122 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. आज बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो जायेगा, परिणाम 14 को आयेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था. आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित नेपाल सीमा से सटे जिलों में मतदान होगा. सीमांचल जहन मुस्लिम आबादी अधिक है में भी आज ही मतदान है और यहाँ महागठबंधन और एनडीए की नज़र है. इस इलाके में प्रचार के दौरान घुसपैठियों का मुद्दा काफी प्रबल रहा. सुरक्षित और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
Live Updates
- 11 Nov 2025 1:03 PM IST
टूटेगा पहले चरण का रिकॉर्ड !
बिहार में दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक मतप्रतिशत 31.38 रहा, जबकि 6 नवम्बर को हुए मतदान में ये आंकड़ा 27.65 प्रतिशत था.
- 11 Nov 2025 1:01 PM IST
बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक भिड़े
अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक भिड़ गए. हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों को बलप्रयोग करना पड़ा.घटना फारबिसगंज कॉलेज के बूथ संख्या 198 की है. कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी विधायक और एनडीए के उम्मीदवार ने यह आह्वान किया कि कांग्रेस के वोटर को पटक-पटक कर मारो. इस आह्वान के बाद आपे से बाहर हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक हंगामे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. इसे लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा है कि मामले को शांत करा लिया गया है.
- 11 Nov 2025 10:50 AM IST
जीतनराम मांझी ने की एनडीए के पक्ष में वोटिंग की अपील
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूँ कि जिस तरह पहले फेज में जमकर वोट दिया, वैसे ही इस फेज में भी जोरशोर से मतदान किया जाना चाहिए, मांझी ने ये भी कहा कि जनता एनडीए के पक्ष में ज़्यादा वोट करें। क्योंकि यहाँ डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पूर्वोदय' की कल्पना की है, जिसमें बिहार भी शामिल है। यहाँ जो भी आवंटन मिलना था, हमें उसका चार गुना मिला है. इससे अच्छी सरकार कोई नहीं है.
मैं गीता के उस श्लोक पर विश्वास करता हूँ जिसमें कहा गया है कि कर्म करें, फ़ल की चिंता न करें.
#WATCH | Patna, Bihar: On the second phase of #BiharElection2025, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "I appeal to the people from the bottom of my heart that, just as they voted on 6/11, they should cast a higher percentage of votes this time in favour of NDA. Because the… pic.twitter.com/twh1n1bjqI
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - 11 Nov 2025 10:19 AM IST
बिहार में जोरदार मतदान जारी
बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में भी सुबह-सुबह मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55% वोटिंग हुई है. ये आंकड़ा पहले फेज में सुबह 9 बजे तक हुए मतदान से अधिक है. बता दें कि पहेल चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान हुआ था.
- 11 Nov 2025 8:36 AM IST
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में भी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है
मोतिहारी में पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार. दूसरे चरण के चुनाव में भी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
- 11 Nov 2025 8:01 AM IST
बेतिहा में सांसद संजय जैसवाल ने किया मतदान
भाजपा सांसद संजय जैसवाल ने ने अपने परिवार के साथ बेतिहा के मतदान केंद्र में किया मतदान. जनता से की ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील.
#WATCH | #BiharElection2025 | BJP MP Sanjay Jaiswal and his family show their inked finger after voting at a polling booth in Bettiah, Bihar. pic.twitter.com/xS4aVJObUC
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - 11 Nov 2025 7:38 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने x पर पोस्ट में लिखा '' बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।''
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025

