बिहार में विभागों का बंटवारा: गृह विभाग अब बीजेपी के पास
x

बिहार में विभागों का बंटवारा: गृह विभाग अब बीजेपी के पास

नीतीश कुमार ने गृह विभाग बीजेपी को सौंपा; सम्राट चौधरी नए गृह मंत्री। विजय सिन्हा को भूमि-राजस्व और मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग की कमान मिली।


Bihar Cabinet Portfolio : बिहार में नई नीतीश कुमार सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग को लेकर हुआ है। अब तक गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह अहम विभाग बीजेपी को सौंप दिया है। नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को राज्य का नया गृह मंत्री बनाया गया है।

सरकार गठन से पहले ये महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बना हुआ था कि नितीश कुमार गृह मंत्रालय अपने पास ही रखेंगे या फिर बीजेपी इस मंत्रालय को हासिल करेगी। क्योंकि गृह मंत्रालय काफी महत्वपूर्ण होता है।

लोजपा (आर) को गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सौंपा गया है. हम पार्टी को लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आरएलएम को पंचायती राज विभाग दिया गया है.



किसे कौनसी ज़िम्मेदारी

बीजेपी खेमे को क्या मिला

सम्राट चौधरी – गृह विभाग
विजय कुमार सिन्हा – भूमि एवं राजस्व विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग
मंगल पांडे – स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
दिलीप जायसवाल – उद्योग विभाग
नितिन नवीन – पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग
रामखेलावन यादव – कृषि विभाग
संजय टाइगर – श्रम संसाधन विभाग
अरुण शंकर प्रसाद – पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग
सुरेंद्र मेहता – पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नारायण प्रसाद – आपदा प्रबंधन विभाग
रमा निषाद – पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
लक्ष्मण पासवान – अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
श्रेयसी सिंह – सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, खेल विभाग
प्रमोद चंद्रवंशी – सहकारिता विभाग, पर्यावरण–वन–जलवायु परिवर्तन विभाग

जेडीयू मंत्रियों के पास कौन-कौन से विभाग हैं:

बिजेंद्र प्रसाद यादव: पावर

श्रवण कुमार: रूरल डेवलपमेंट, ट्रांसपोर्ट

अशोक चौधरी: रूरल वर्क्स

विजय चौधरी: वॉटर रिसोर्स, PWD

मदन सहनी: सोशल वेलफेयर

मो. ज़मा खान: माइनॉरिटी अफेयर्स

सुनील कुमार: एजुकेशन

लेशी सिंह: फूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स

अन्य दलों को मिले विभाग

LJP (रामविलास)

गन्ना उद्योग विभाग

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग

HAM (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा)

लघु जल संसाधन विभाग

RLM (राष्ट्रीय लोकमत)

पंचायती राज विभाग


Read More
Next Story