
बिहार में विभागों का बंटवारा: गृह विभाग अब बीजेपी के पास
नीतीश कुमार ने गृह विभाग बीजेपी को सौंपा; सम्राट चौधरी नए गृह मंत्री। विजय सिन्हा को भूमि-राजस्व और मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग की कमान मिली।
Bihar Cabinet Portfolio : बिहार में नई नीतीश कुमार सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग को लेकर हुआ है। अब तक गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह अहम विभाग बीजेपी को सौंप दिया है। नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को राज्य का नया गृह मंत्री बनाया गया है।
लोजपा (आर) को गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सौंपा गया है. हम पार्टी को लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आरएलएम को पंचायती राज विभाग दिया गया है.
जेडीयू मंत्रियों के पास कौन-कौन से विभाग हैं:
बिजेंद्र प्रसाद यादव: पावर
श्रवण कुमार: रूरल डेवलपमेंट, ट्रांसपोर्ट
अशोक चौधरी: रूरल वर्क्स
विजय चौधरी: वॉटर रिसोर्स, PWD
मदन सहनी: सोशल वेलफेयर
मो. ज़मा खान: माइनॉरिटी अफेयर्स
सुनील कुमार: एजुकेशन
लेशी सिंह: फूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स

