
Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव की हर एक सीट की सटीक जानकारी के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ। सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू
Live Updates
- 14 Nov 2025 2:10 PM IST
दिग्विजय सिंह ने बिहार की हार पर ईवीएम और SIR पर फोड़ा ठीकरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रुझानों में महागठबंधन की हार को देखते हुए EVM और SIR पर ठीकरा फोड़ दिया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो मेरा शक था वही हुआ। 62 लाख वोट कटे 20 लाख वोट जुड़े उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बड़ा दिए गए। अधिकांश वोट गरीबों के दलितों के अल्प संख्यक वर्ग के कटे। उस पर EVM पर तो शंका बनी हुई है।
@INCIndia को अपने संगठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आज का चुनाव मतदान केंद्र पर सघन जनसंपर्क का है ना कि रैली व जनसभा का।
विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ।
- 14 Nov 2025 2:03 PM IST
राघोपुर में तेजश्वी की डगमगाती नांव
बिहार की राघोपुर सीट पर गिनती होने के साथ साथ तेजश्वी यादव की नय्या डग्माती जा रही है. कभी आगे तो कभी पीछे. अब एक बार फिर से तेजश्वी यादव 3230 वोट से पीछे हो गए हैं.
- 14 Nov 2025 1:52 PM IST
जेडीयू ने डिलीट किया नितीश मुख्यमंत्री रहेंगे वाला ट्वीट
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की जीत मजबूत होने के साथ साथ राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच जेडीयू के ट्वीटर हैंडल से ये ट्वीट किया गया कि नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे लेकिन उसे अब डिलीट कर दिया गया है. अब इस ट्वीट के पोस्ट करने और फिर डिलीट करने के पीछे क्या कारण होगा.
- 14 Nov 2025 1:39 PM IST
एनडीए का अंडर करंट
बिहार चुनाव परिणाम के रुझानों में अब एनडीए ने डबल सेंचुरी लगा दी है. बीजेपी 91, जेडीयू 82, एलजेपी 21 पर आगे.
- 14 Nov 2025 1:25 PM IST
जेडीयू के कहा नितीश कुमार मुख्यमंत्री थे और रहेंगे
चुनाव रुझानों में एनडीए की जीत जैसे जैसे तय होती जा रही है, वैसे वैसे एनडीए में ख़ुशी का माहौल भी बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री को लेकर भी भाजपा और जेडीयू के बीच बातें होनी शुरू हो गयी है. इसी दौरान जेडीयू के X हैंडल से पोस्ट किया गया है कि
न भूतो न भविष्यति..
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।

- 14 Nov 2025 12:41 PM IST
अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव के लिए SIR पर फोड़ा ठीकरा
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।
भाजपा दल नहीं छल है।
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2025 - 14 Nov 2025 11:52 AM IST
चुनाव आयोग ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनावी रुझान घोषित किये
चुनाव आयोग ने बिहार की सभी 243 सीटों पर रुझान घोषित कर दिए हैं.
एनडीए 188 सीटों पर आगे (भाजपा 85, जदयू 75, लोजपा (रालोद) 22), हमस 4, रालोद 2)
महागठबंधन 51 सीटों पर आगे (राजद 36, कांग्रेस 6, भाकपा (माले) एल 7, वीआईपी 1, माकपा 1)
- 14 Nov 2025 11:44 AM IST
पटना में जेडीयू दफ्तर में बंटने लगे लड्डू
रुझानों में जिस तरह से एनडीए को बढ़त मिलती नज़र आ रही है, उसे देखते हुए अब समर्थकों के बीच उत्साह की लहर देखने को मिल रही है. पटना में जेडीयू दफ्तर में समर्थकों ने लड्डू बांटने शुरू कर दिए हैं और जीत के जश्न का माहौल बना दिया है.
#WATCH | #BiharAssemblyElections | Supporters of Bihar CM Nitish Kumar celebrate outside JD(U) office in Patna.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
JDU leader Chotu Singh says, "We congratulate Nitish Kumar. The people of Bihar have made Nitish Kumar victorious. We will celebrate Holi, Diwali here..."
NDA has… pic.twitter.com/O1dcyFxmNs - 14 Nov 2025 11:30 AM IST
बिहार की जनता के मन में विकास
लोजपा-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि बिहार की जनता विकास चाहती है, बदलाव नहीं। महागठबंधन जिस नकारात्मक मानसिकता के साथ अपनी राजनीति करती है, उसे बिहार की जनता कई साल पहले ही नकार चुकी है। उसके बाद भी महागठबंधन की विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है। जिस तरह से जनता की लोकप्रियता एनडीए के पक्ष में थी, उससे यह तय था कि बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
#WATCH Patna, Bihar: #BiharElection2025, LJP-Ram Vilas MP Shambhavi Chaudhary says, "We had already said that people in Bihar want development, not change. The negative mindset with which the Mahagathbandhan conducts its politics has already been rejected by the people of Bihar… pic.twitter.com/49usHeaqfb
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - 14 Nov 2025 11:11 AM IST
बिहार का मतलब नितीश कुमार
पटना में मुख्यमंत्री आवास के पास “बिहार का मतलब नीतीश कुमार” लिखा होर्डिंग लगा है। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एनडीए 190 सीटों पर आगे चल रही है। जेडी(यू) 83 सीटों पर आगे चल रही है।
#WATCH | #BiharElection2025 | Hoarding with "Bihar Ka Matlab Nitish Kumar" comes up near CM residence in Patna as NDA leads on 185 seats as per the EC trends. JD(U) is leading on 81 seats.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Counting continues. pic.twitter.com/6Mns6Fn1Rx

