LIVE Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी
x

Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव की हर एक सीट की सटीक जानकारी के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ। सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू


Click the Play button to hear this message in audio format
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होने जा रही है. 243 सीटों में से किसे मिलती है 123 सीटों के रूप में सत्ता की चाबी. इस बार के चुनाव में दो चरणों में मतदान हुए और मतप्रतिशत का एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ. जिसके बाद से ही एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बस अब इंतज़ार की घड़ी ख़त्म होने में कुछ ही देर बची है.

Live Updates

  • 14 Nov 2025 2:10 PM IST

    दिग्विजय सिंह ने बिहार की हार पर ईवीएम और SIR पर फोड़ा ठीकरा

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रुझानों में महागठबंधन की हार को देखते हुए EVM और SIR पर ठीकरा फोड़ दिया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो मेरा शक था वही हुआ। 62 लाख वोट कटे 20 लाख वोट जुड़े उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बड़ा दिए गए। अधिकांश वोट गरीबों के दलितों के अल्प संख्यक वर्ग के कटे। उस पर EVM पर तो शंका बनी हुई है।

    @INCIndia को अपने संगठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आज का चुनाव मतदान केंद्र पर सघन जनसंपर्क का है ना कि रैली व जनसभा का।

    विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। 



  • 14 Nov 2025 2:03 PM IST

    राघोपुर में तेजश्वी की डगमगाती नांव

    बिहार की राघोपुर सीट पर गिनती होने के साथ साथ तेजश्वी यादव की नय्या डग्माती जा रही है. कभी आगे तो कभी पीछे. अब एक बार फिर से तेजश्वी यादव 3230 वोट से पीछे हो गए हैं.

  • 14 Nov 2025 1:52 PM IST

    जेडीयू ने डिलीट किया नितीश मुख्यमंत्री रहेंगे वाला ट्वीट

    बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की जीत मजबूत होने के साथ साथ राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच जेडीयू के ट्वीटर हैंडल से ये ट्वीट किया गया कि नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे लेकिन उसे अब डिलीट कर दिया गया है. अब इस ट्वीट के पोस्ट करने और फिर डिलीट करने के पीछे क्या कारण होगा.

  • 14 Nov 2025 1:39 PM IST

    एनडीए का अंडर करंट

    बिहार चुनाव परिणाम के रुझानों में अब एनडीए ने डबल सेंचुरी लगा दी है. बीजेपी 91, जेडीयू 82, एलजेपी 21 पर आगे. 

  • 14 Nov 2025 1:25 PM IST

    जेडीयू के कहा नितीश कुमार मुख्यमंत्री थे और रहेंगे

    चुनाव रुझानों में एनडीए की जीत जैसे जैसे तय होती जा रही है, वैसे वैसे एनडीए में ख़ुशी का माहौल भी बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री को लेकर भी भाजपा और जेडीयू के बीच बातें होनी शुरू हो गयी है. इसी दौरान जेडीयू के X हैंडल से पोस्ट किया गया है कि 

    न भूतो न भविष्यति..

    नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।





     


  • 14 Nov 2025 12:41 PM IST

    अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव के लिए SIR पर फोड़ा ठीकरा

    बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।

    भाजपा दल नहीं छल है।


  • 14 Nov 2025 11:52 AM IST

    चुनाव आयोग ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनावी रुझान घोषित किये

    चुनाव आयोग ने बिहार की सभी 243 सीटों पर रुझान घोषित कर दिए हैं. 

    एनडीए 188 सीटों पर आगे (भाजपा 85, जदयू 75, लोजपा (रालोद) 22), हमस 4, रालोद 2)

    महागठबंधन 51 सीटों पर आगे (राजद 36, कांग्रेस 6, भाकपा (माले) एल 7, वीआईपी 1, माकपा 1)


  • 14 Nov 2025 11:44 AM IST

    पटना में जेडीयू दफ्तर में बंटने लगे लड्डू

    रुझानों में जिस तरह से एनडीए को बढ़त मिलती नज़र आ रही है, उसे देखते हुए अब समर्थकों के बीच उत्साह की लहर देखने को मिल रही है. पटना में जेडीयू दफ्तर में समर्थकों ने लड्डू बांटने शुरू कर दिए हैं और जीत के जश्न का माहौल बना दिया है.


  • 14 Nov 2025 11:30 AM IST

    बिहार की जनता के मन में विकास

    लोजपा-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि बिहार की जनता विकास चाहती है, बदलाव नहीं। महागठबंधन जिस नकारात्मक मानसिकता के साथ अपनी राजनीति करती है, उसे बिहार की जनता कई साल पहले ही नकार चुकी है। उसके बाद भी महागठबंधन की विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है। जिस तरह से जनता की लोकप्रियता एनडीए के पक्ष में थी, उससे यह तय था कि बहुमत की सरकार बनने जा रही है।


  • 14 Nov 2025 11:11 AM IST

    बिहार का मतलब नितीश कुमार

    पटना में मुख्यमंत्री आवास के पास “बिहार का मतलब नीतीश कुमार” लिखा होर्डिंग लगा है। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एनडीए 190 सीटों पर आगे चल रही है। जेडी(यू) 83 सीटों पर आगे चल रही है।


Read More
Next Story