बिहार चुनाव 2025: जन सुराज ने उतारे 51 उम्मीदवार, जानिए कौन-कहां से लड़ेगा
x

बिहार चुनाव 2025: जन सुराज ने उतारे 51 उम्मीदवार, जानिए कौन-कहां से लड़ेगा

Jan Suraj Candidates: जन सुराज पार्टी ने पहली सूची में अनुभव, समाजिक विविधता और चर्चित चेहरों का संतुलन साधा है. थारू जनजाति, किन्नर समुदाय, नट समाज से भी उम्मीदवार शामिल किए गए हैं.


Click the Play button to hear this message in audio format

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में नई उम्मीद बनकर उभरी जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह लिस्ट पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी रहे RCP सिंह ने जारी की. हालांकि, इस मौके पर पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर खुद मौजूद नहीं थे.

पहली बार थारू जनजाति को टिकट

वाल्मीकीनगर से दृग नारायण प्रसाद (थारू जनजाति से पहले उम्मीदवार) को पार्टी ने टिकट दिया है.

अन्य प्रमुख उम्मीदवार (जिलेवार)

लौरिया– सुनील कुमार

हरसिद्धि– अवधेश राम

ढाका– डॉ. लाल बाबू प्रसाद

सीतामढ़ी (सुरसंड सीट)– उषा किरण

रुन्नी सैदपुर– विजय शाह

बेनीपट्टी– मोहम्मद परवेज आलम

निर्मली– राम प्रवेश कुमार यादव

सिकटी– रागीब बबलू

कोचाधामन– अबू अफान फारूक

अमौर– अफरोज आलम

बायसी– शाहनवाज आलम

प्राणपुर– कुणाल निषाद

आलमनगर– सुबोध कुमार सुमन

सहरसा– किशोर कुमार मुन्ना

सिमरी बख्तियारपुर– सुरेंद्र यादव

महिशी– शमीम अख्तर

दरभंगा ग्रामीण– शोएब खान

केवटी– बिल्टू सहनी

मीनापुर– तेज नारायण सहनी

कुछ खास और चर्चित नाम जिन्हें मिला टिकट

मुजफ्फरपुर– डॉ. अमल कुमार दास

गोपालगंज– डॉ. शशि शेखर सिन्हा

भोरे– प्रीति किन्नर

रघुनाथपुर– राहुल कीर्ति सिंह

दरौंदा– सत्येंद्र कुमार यादव

छपरा– जय प्रकाश सिंह

बनियापुर– श्रवण कुमार महतो

परसा– मुसाहेब महतो

सोनपुर– चंदन लाल मेहता

कल्याणपुर– राम बालक पासवान

मोरवा– जागृति ठाकुर

मटिहानी– डॉ. अरुण कुमार

बेगूसराय– सुरेंद्र कुमार सहनी

खगड़िया– जयंती पटेल

बेलदौर– गजेंद्र निषाद

परबत्ता– विनय कुमार वरुण

पीरपैंती– घनश्याम दास

बेलहर– ब्रज किशोर पंडित

बिहारशरीफ– दिनेश कुमार

नालंदा– कुमारी पूनम सिन्हा

आरा– डॉ. विजय कुमार गुप्ता

चेनारी– नेहा कुमार नटराज (नट समाज से)

गोह– सीताराम दुखारी

नबीनगर– अर्चना चंद्रा

इमामगंज– डॉ. अजीत कुमार

बोधगया– लक्ष्मण मांझी

मशहूर और खास चेहरे जिनको मिला टिकट

अस्थावां– लता सिंह (RCP सिंह की बेटी)

कुम्हरार– प्रो. के. सी. सिन्हा (प्रसिद्ध गणितज्ञ)

करगहर– रितेश रंजन पांडेय (भोजपुरी एक्टर और सिंगर)

दरभंगा– आर. के. मिश्रा (पूर्व IPS अधिकारी)

मांझी– वाई वी गिरी

क्या है संकेत?

जन सुराज पार्टी ने पहली सूची में अनुभव, समाजिक विविधता और चर्चित चेहरों का संतुलन साधा है. थारू जनजाति, किन्नर समुदाय, नट समाज से भी उम्मीदवार शामिल किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देना चाहती है. प्रशांत किशोर की अगुवाई में यह पार्टी बिहार चुनावों में क्या बदलाव लाती है, यह आने वाला वक्त बताएगा.

Read More
Next Story