बिहार चुनाव: चमके औवेसी, मायावती को राहत; पीके को करारा झटका
x

बिहार चुनाव: चमके औवेसी, मायावती को राहत; पीके को करारा झटका

election trends: चुनाव में तीसरी ताकत बनने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर (पीके) की पार्टी के लिए नतीजे बहुत निराशाजनक दिख रहे हैं। शुरुआती राउंड में थोड़ी बढ़त के बाद उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार पीछे हो गए।


Click the Play button to hear this message in audio format

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के ताजा रुझानों में एक बार फिर यह साफ दिख रहा है कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की जोड़ी ने चुनाव में जोरदार प्रदर्शन किया है। दोपहर 11:30 बजे तक की गिनती में एनडीए 190 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा था, जबकि महागठबंधन 50 सीटों से भी नीचे नजर आया।

प्रशांत किशोर को बड़ा झटका

चुनाव में तीसरी ताकत बनने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर (पीके) की पार्टी के लिए नतीजे बहुत निराशाजनक दिख रहे हैं। शुरुआती राउंड में थोड़ी बढ़त के बाद उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार पीछे हो गए। कई महीनों की मेहनत के बावजूद पीके की पार्टी एक भी सीट जीतते नहीं दिख रही है।

सीमांचल में ओवैसी की पार्टी का असर

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एक बार फिर सीमांचल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। करीब 12 बजे तक पार्टी तीन सीटों पर आगे थी।

कोचाधामन (किशनगंज): मोहम्मद सरवर आलम लगभग 7943 वोट से आगे

अमौर (पूर्णिया): प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान करीब 12,000 वोट से आगे

बैसी: गुलाम सरवर लगभग 5756 वोट से आगे

बसपा को भी मिली बढ़त

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए भी इस बार बिहार से अच्छी खबर दिख रही है। रामगढ़ सीट पर बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव 6 राउंड की गिनती तक लगभग 4,000 वोट से आगे रहे। इस बढ़त ने भाजपा और आरजेडी दोनों को पीछे छोड़ दिया।

Read More
Next Story