Bihar Exit Poll 2025: एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा
x

Bihar Exit Poll 2025: एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा

एक्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बढ़त के संकेत मिले हैं जबकि महागठबंधन पिछड़ता दिख रहा है। 75 साल में रिकॉर्ड मतदान के बाद 14 नवंबर को आएंगे नतीजे।


Bihar Exit Polls 2025: बिहार विधानसभा के औपचारिक नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। लेकिन एक्जिट पोल के आंकड़ें इशारा कर रहे हैं कि सरकार किसकी बनने जा रही है। यहां बता दें कि यह महज अनुमान है।

Matrize के आंकड़ों के हिसाब से एनडीए को 147–167, महागठबंधन को 70–90, जनसुराज पार्टी के खाते में 0–2 और अन्य के हिस्से में 0–5 सीटें जा सकती हैं। अगर बात Peoples Pulse की करें तो एनडीए को 133–159 महागठबंधन को 75–101, जनसुराज पार्टी को 0–5 और अन्य के खाते में 2–8 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

चाणक्य स्ट्रैटिज के मुताबिक एनडीए को 130–138 महागठबंधन को 100–108, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 2–3 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

पोल स्ट्रैट के मुताबिक एनडीए को 133–148 महागठबंधन को 87–102, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 1–5 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

पोल डायरी के मुताबिक एनडीए को 184–2098 महागठबंधन को 320–49, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 1–5 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

प्रज्ञा पोल एनालिटिक्स के मुताबिक एनडीए को 186 महागठबंधन को 50, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 7 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

टीआईएफ रिसर्च के मुताबिक एनडीए को 145–163 महागठबंधन को 79–105, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 3–6 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और करीब 65 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। वहीं दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67 फीसद मतदान हुआ है। यहां बता दें कि पिछले 75 साल में यह सबसे अधिक मतदान है।

Read More
Next Story