बिहार को दुबई जैसा बना सकते हैं, बस सरकार बदलनी होगी: राहुल
x

बिहार को दुबई जैसा बना सकते हैं, बस सरकार बदलनी होगी: राहुल

नालंदा और शेखपुरा की रैली में बोले राहुल गाँधी बदलाव जरूरी है, बिहार बनेगा शिक्षा और रोजगार का नया केंद्र.


Rahul Gandhi Rally: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नालंदा और शेखपुरा में जनसभाएं कर एनडीए पर करारा हमला बोला। नालंदा के नूरसराय स्थित चंडासी स्टेडियम और शेखपुरा के कारे गांव के पीयर ट्री मैदान में हुई रैलियों में उन्होंने कहा कि यदि राज्य और केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी, तो नालंदा में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।

राहुल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मोदी और शाह के रिमोट से चलते हैं। जब मोदी जी बटन दबाते हैं, तभी नीतीश जी बोलने लगते हैं। बिहार को असल में मोदी और शाह चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार का युवा डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना देखता है, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले पेपर लीक हो जाता है। नीतीश जी से पूछिए, क्या बीस साल में बिहार में शिक्षा या स्वास्थ्य की हालत सुधरी है? यहां लोग अस्पताल में जीने नहीं, मरने जाते हैं। ऐसा कहते हुए उन्होंने जनता को बताया कि दिल्ली में जो एम्स अस्पताल है, उसके बाहर मेट्रो स्टेशन जाकर देखिये लोगों की भीड़ होती है। मैं वहां गया और जब लोगों से बात की तो वहां बिहार से आये बहुत लोग मिले। मैंने उनसे पूछा कि आप बिहार के अस्पताल क्यों नहीं जाते तो उन लोगों ने कहा कि अगर वहां के अस्पताल में जायेंगे को जिंदा वापस नहीं आ पायेंगे।


बिहार के लोग जब दुबई बना सकते हैं तो अपना बिहार क्यों नहीं?

राहुल ने कहा कि भारत के हर राज्य में, यहां तक कि दुबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी बिहार के लोग मेहनत से पहचान बना रहे हैं।

जब बिहार के लोग दुनिया के शहर बना सकते हैं, तो अपना बिहार क्यों नहीं बना सकते? उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में युवाओं को न नौकरी मिलती है, न सम्मान, बस मजदूरी करने के लिए देशभर में भटकना पड़ता है।

मोबाइल फोन दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस पर लिखा है मेड इन चाइना। इसकी जगह मेड इन बिहार या मेड इन नालंदा क्यों नहीं?


डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं मोदी

शेखपुरा की सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं। अगर हिम्मत है, तो उनके उस बयान का विरोध करें जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अमेरिका के दबाव में रुका।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वोट चोरी की साजिश रच रही है, और कहा कि जनता अगर सजग रही, तो कोई वोट नहीं चुरा पाएगा। राहुल ने लोगों से अपील की बिहार में अगर बदलाव चाहिए, तो महागठबंधन की सरकार बनाइए। यह सरकार सभी धर्मों, जातियों और समुदायों की होगी, संविधान बचाने वाली सरकार।


Read More
Next Story