राहुल गांधी बोले वोट के लिए कुछ भी करेंगे मोदी
x

राहुल गांधी बोले ''वोट के लिए कुछ भी करेंगे मोदी''

बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला; बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि “मतदाताओं और लोकतंत्र का अपमान किया गया।”


Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Rally : कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री “वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं” और चुनाव जीतने के लिए “चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत” तक करते हैं।

गांधी ने दावा किया कि बीजेपी “चुनाव चुराने” में लगी है। उन्होंने कहा “उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप नरेंद्र मोदी से कहेंगे कि नाचो, तो वो नाचेंगे। वे आपकी वोट चोरी करने में लगे हैं। महाराष्ट्र में वोट चुराया, हरियाणा में चुराया, और बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे...”


बीजेपी का पलटवार : “मतदाताओं का अपमान किया”

राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने तीखा पलटवार किया। पार्टी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को “स्थानीय गुंडे जैसी भाषा” बताया और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए वोट देने वाले हर गरीब व्यक्ति का अपमान किया है।

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “राहुल गांधी की भाषा स्थानीय गुंडे जैसी है। उन्होंने उन सभी गरीबों का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाया है।”


बीजेपी ने लगाया "घुसपैठियों के साथ खड़े होने" का आरोप

बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी “खुले तौर पर घुसपैठियों के साथ खड़े हैं”। इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा की रैली में राहुल गांधी के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह वो पदयात्रा थी जो राहुल ने अगस्त-सितंबर में बिहार के कुछ जिलों में की थी। इस यात्रा के ज़रिए विपक्ष ने चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच कथित मिलीभगत का मुद्दा उठाया था।


यमुना पर बने 'फर्जी घाट' पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने दिल्ली में छठ पूजा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वहां यमुना नहीं थी.... एक तालाब था, जिसमें फ़िल्टर किया हुआ पानी भरा गया था, ताकि प्रधानमंत्री जी उसमें स्नान कर सकें। वह यमुना या छठ पूजा से नहीं, अपने ‘स्विमिंग पूल’ से जुड़े हैं।”


तेजस्वी यादव ने रखे वादे लेकिन मोदी पर हमले को रखा सीमित

राहुल गाँधी के साथ रैली में शामिल राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे, जिन्हें हाल ही में विपक्षी महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। हालांकि, तेजस्वी यादव का भाषण राहुल गांधी की तुलना में काफी संयमित रहा। उन्होंने व्यक्तिगत हमलों के बजाय अपने चुनावी वादों पर जोर दिया।

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराया जाएगा और हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “बिहार की सरकार बीजेपी के ‘रिमोट कंट्रोल’ से चल रही है।”


‘जननायक’ को लेकर भी छिड़ी सियासी जंग

मंगलवार को महागठबंधन और बीजेपी-जे़डीयू के एनडीए के बीच बिहार के समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की विरासत को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामला तब भड़का जब कांग्रेस ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहकर संबोधित किया।

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख और एनडीए नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उपाधि जनता देती है, कोई खुद अपने लिए नहीं ले सकता।

उन्होंने राजद द्वारा तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बताने के प्रयासों की भी आलोचना की। वहीं, समाजवादी पार्टी के एक नेता ने मज़ाक में कहा कि “अखिलेश यादव भी जननायक हैं”, जिससे विपक्षी खेमे में ‘जननायक’ की सियासी होड़ और बढ़ गई।


बिहार में दो चरणों में चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

ज्ञात रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाने हैं, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।


Read More
Next Story