जेडीयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली जगह
x

जेडीयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली जगह

जेडीयू ने अपनी दूसरी सूची में मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किये हैं, जिसके बाद पार्टी के उम्मीदवारों की सूची देखने से प्रतीत होता है कि ये धर्म और जाति के आधार पर सधी है.


Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JD-U) ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को अपने 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।

इसमें कई दिग्गज मंत्रियों के नाम शामिल हैं, शीला मंडल, विजेंद्र प्रसाद यादव, लेशी सिंह, जयंत राज और मोहम्मद जमा खान फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

आरजेडी छोड़ने वालों को भी टिकट

जेडीयू ने इस सूची में कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। नवीनगर से चेतन आनंद और नवादा से विभा देवी को टिकट मिला है, दोनों पहले राजद (RJD) से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा, रूपौली सीट से कलाधर मंडल को प्रत्याशी बनाया गया है।
इस सूची के साथ ही जेडीयू ने अब तक कुल 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। यानी अपनी पूरी चुनावी टीम मैदान में उतार दी है।

सीट बंटवारे पर बढ़ी खींचतान

बुधवार को जारी पहली सूची में पार्टी ने 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जिनमें वे चार सीटें भी शामिल थीं, जिन्हें चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने मांगा था। जेडीयू के इस कदम से NDA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनाव और बढ़ गया है।
इनमें सोनबरसा, मुरवा, एकमा और राजगीर जैसी सीटें शामिल हैं।
राजगीर, जो नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा में स्थित है, गठबंधन के भीतर अब मुख्य टकराव का केंद्र बन गया है। जेडीयू का नालंदा की सात में से पांच सीटों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है।

जातीय संतुलन साधने की कोशिश

जेडीयू की अंतिम सूची में जातीय समीकरण को बारीकी से साधने की कोशिश की गई है।
कुल 101 उम्मीदवारों में

37 ओबीसी,

22 अति पिछड़ा वर्ग (EBC),

22 सामान्य वर्ग,

15 अनुसूचित जाति (SC)

और 1 अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवार हैं।
इसके अलावा, पार्टी ने 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा है।

एनडीए की बाकी पार्टियों की स्थिति

बीजेपी अब तक दो सूचियाँ जारी कर चुकी है और उसके भी कुल 101 उम्मीदवार तय हो चुके हैं। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने अपनी पहली सूची में 14 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

चुनाव कार्यक्रम

243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे

पहला चरण 6 नवंबर को

दूसरा चरण 11 नवंबर को
वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।


Read More
Next Story