मतदान से पहले हरियाणा से बिहार तक चार ‘स्पेशल ट्रेन’ पर सिब्बल का सवाल
x

मतदान से पहले हरियाणा से बिहार तक चार ‘स्पेशल ट्रेन’ पर सिब्बल का सवाल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और ए.डी. सिंह का दावा है कि 3 नवंबर को चुनाव के बीच हरियाणा से चलीं चार विशेष ट्रेनें, रेलवे मंत्री जवाब दें किसने दिए पैसे?


Bihar Election 2025 : आम आदमी पार्टी द्वारा उठाये गए सवाल के बाद अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और आरजेडी सांसद ए.डी. सिंह ने भी रविवार को आरोप लगाया कि 3 नवंबर को हरियाणा से बिहार के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें करीब 6,000 लोग सवार थे।

दोनों नेताओं ने सवाल उठाया कि विधानसभा चुनाव के बीच इन ट्रेनों को चलाने का उद्देश्य क्या था और इनका खर्च किसने उठाया।

सिब्बल और सिंह ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रेलवे अधिकारियों को कुछ ट्रेनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे और उन्हें हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और पार्टी महासचिव अर्चना गुप्ता से संपर्क करने को कहा गया था।


रेल मंत्रालय ने दी सफाई

वहीँ रेल मंत्रालय ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस त्योहारी सीजन में रेलवे ने कुल 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें से 10,700 शेड्यूल्ड और लगभग 2,000 अनशेड्यूल्ड ट्रेनें हैं। हर स्तर पर (डिविज़नल, ज़ोनल और रेलवे बोर्ड) वार रूम बनाए गए हैं ताकि अचानक बढ़ी भीड़ को संभाला जा सके। रेलवे ने यह भी कहा कि जब किसी स्टेशन पर यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ती है, तो वहां तत्काल अनशेड्यूल्ड स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।

विपक्ष ने उठाए पारदर्शिता पर सवाल

हालांकि सिब्बल और सिंह ने कहा कि उनका सवाल सिर्फ इतना है कि यदि ट्रेनें वाकई नियमित प्रक्रिया के तहत चली हैं, तो सरकार को डेटा सार्वजनिक करना चाहिए कि कितने यात्रियों ने टिकट लिया, किस रूट पर ट्रेनें गईं, और किस आधार पर इन्हें स्वीकृति दी गई।


Read More
Next Story