
तेजस्वी यादव का दावा: 'NDA जीती तो भी नीतीश कुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री'
राजद नेता तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि अगर एनडीए फिर से सत्ता में आई तो भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
बिहार की सियासत में चुनावी सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की ओर से अब तक मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं हुई है। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (24 अक्तूबर) को साफ कहा कि अगर एनडीए फिर से सत्ता में आई तो भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। तेजस्वी यादव, जो इंडिया गठबंधन (INDIA bloc) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, ने कहा कि बिहार के लोग पिछले 20 सालों से विकास की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन आज भी किसान गरीब हैं और राज्य पिछड़ा हुआ है।
बख्तियारपुर में आयोजित एक जनसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक बिहारी होने के नाते मुझे दुख होता है कि हमारा राज्य आज भी गरीब है। बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। 20 साल के एनडीए शासन और 11 साल केंद्र में बीजेपी की सरकार रहने के बावजूद बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और किसान अब भी गरीब हैं।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी गुजरात में फैक्ट्रियां लगाती है और जीत बिहार में चाहती है — अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर एनडीए को दोबारा वोट मिला तो भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।
केंद्र भ्रष्ट नेताओं को बचा रहा
राजद नेता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह बिहार के भ्रष्ट नेताओं और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो वह ईमानदार और पारदर्शी सरकार देंगे। हम ऐसी सरकार देंगे, जो जनता की शिकायतें सुनेगी, सस्ती दवाइयां और रोजगार देगी।
‘जंगल राज’ पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए “जंगल राज” के आरोप पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद नीतीश सरकार के 55 घोटाले गिना चुके हैं। उन्होंने क्या कार्रवाई की? असली जंगल राज तो वहीं होता है, जहां अपराधी खुले घूमते हैं और भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी-शासित राज्यों में देश में सबसे अधिक अपराध होते हैं।
RJD के वादे
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर LPG सिलेंडर की कीमत घटाकर ₹500, और वृद्धावस्था पेंशन ₹1,500 प्रति माह की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि मैं आधे सच और झूठ नहीं बोलता। जो कहता हूं, करता हूं। अगर इंडिया गठबंधन जीता तो बिहार ‘चिंता मुक्त’ होगा — अपराध नहीं होगा और भ्रष्टाचार खत्म होगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि हर परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी और संविदा कर्मियों व समुदाय प्रेरकों की सेवाएं नियमित की जाएंगी।

